Fan bashes Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ में जो भी हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक को छह महीने से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन फैंस आज भी नताशा स्टेनकोविक को तलाक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं और अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। हालांकि, नताशा ट्रोलर्स पर ध्यान देने के बजाय अपने काम पर पूरी तरह फोकस रहती हैं, साथ ही अपनी अन्य गतिविधियां भी जारी रख रही हैं। तलाक के वक्त भी नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या, दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे पर कोई आरोप नहीं लगाया था। फैंस भले ही नताशा को दोषी मानते हों, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपने किसी भी बयान में ऐसा नहीं कहा है कि नताशा ने उन्हें धोखा दिया है। इसी कड़ी में एक बार फिर एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक की हालिया पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।फैन ने नताशा स्टेनकोविक को लगाई फटकारशुक्रवार शाम, नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह खुद को तैयार करती हुई नजर आ रही थीं। फैंस नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे थे लेकिन हमेशा की तरह नताशा के विरोध में भी कई कमेंट देखने को मिले। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने नताशा स्टेनकोविक को टारगेट करते हुए पोस्ट पर कमेंट किया कि "तुमने बेस्ट इंसान को धोखा दिया है, भगवान तुम्हें सजा देंगे।" वहीं, फैंस उन्हें एलिमनी की वजह से भी ट्रोल करते हुए नजर आए। नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)बता दें कि तलाक के वक्त हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों ने ही अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी, और अपनी-अपनी जिम्मेदारी को दोनों बखूबी निभा भी रहे हैं। फैंस ने नताशा को बेस्ट मॉम और हार्दिक पांड्या को सुपर डैड का खिताब भी दे दिया है। हालांकि, अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि हार्दिक पांड्या एलिमनी या फिर अगस्त्या के खर्च के लिए हर महीने कितने पैसे दे रहे हैं। एक शहर में होने के बावजूद नताशा और हार्दिक को एक साथ नहीं देखा गया है।