Fan's reaction on Natasa Stankoic new music video: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नताशा वैसे तो अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने नए म्यूजिक वीडियो की वजह से सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में इसका टीजर शेयर किया था, वहीं मंगलवार को म्यूजिक वीडियो रिलीज भी कर दिया गया। नताशा इस वीडियो में पंजाबी सिंगर प्रीत इंदर के साथ नजर आ रही हैं और म्यूजिक वीडियो का टाइटल 'तेरे करके' है। इसमें नताशा स्टनिंग शिमरी आउटफिट में प्रीत इंदर के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि हार्दिक से तलाक लेने के बाद नताशा का यह पहला म्यूजिक एलबम है। इसी कड़ी में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंगलवार सुबह म्यूजिक एलबम का वीडियो शेयर किया है। नताशा के इस पोस्ट पर लगातार फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। नताशा के म्यूजिक एलबम पर फैन ने किया कमेंटनताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर खास वीडियो पोस्ट किया है। उनका यह वीडियो म्यूजिक एलबम का है, तलाक के बाद नताशा ने पहली बार शूट किया है। इस वीडियो को देख फैंस नताशा की बहुत तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए खुश भी हैं कि वह अपने पुराने जख्म से भी उबरने की कोशिश कर रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं नताशा के इस पोस्ट पर फैन ने कमेंट कर लिखा कि तुम्हारे तेरे करके से ज्यादा हार्दिक पांड्या के एक शॉट के चर्चे हैं। फैंस नताशा के पोस्ट पर अक्सर हार्दिक को लेकर कमेंट करते रहते हैं।नताशा स्टेनकोविक के वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)हार्दिक का नो लुक शॉट रहा आकर्षण का केंद्र हार्दिक पांड्या ने भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने गेंदबाजी में जहां 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट झटका था , वहीं बल्लेबाजी में 16 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाकर चर्चा का विषय बने। इस दौरान उनका नो लुक शॉट काफी वायरल हुआ था। इसी शॉट को लेकर फैन ने उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की खिंचाई कर दी।