Natasa Stankovic instagram video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सोशल मीडिया छाई हुई हैं। अपनी पोस्ट के जरिए वह समय- समय पर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खीचती रहती हैं। तलाक के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स भी नताशा को पहले के अपेक्षा ज्यादा स्टॉक करने लगे हैं। यूजर्स भी नताशा की लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनके जीवन में क्या चल रहा है या वह किसे डेट कर रही हैं।फिलहाल नताशा अपने रिलेशनशिप की वजह से कम अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। नताशा स्टेनकोविक ने शुुक्रवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख छोटे बच्चे क्या बड़े- बड़े डर गए है। नताशा का यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आपको दिखाते हैं वह वीडियो।नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की पोस्टनताशा स्टेनकोविक एक के बाद एक वीडियो शूट करा रही हैं। नताशा ने शुक्रवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी डरावनी नजर आ रही हैं। जैसे वह किसी हॉरर मूवी को शूट कर रही हों। नताशा के इस वीडियो पर फैंस खूब मजेदार कमेंट शेयर कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि चुडैल लग रही देखते ही डर लग रहा है। एक अन्य ने कमेंट कर लिखा बच्चों को डराएगी क्या (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। वहीं एक यूजर ने लिखा अब क्या- क्या देखना पड़ रहा है। हालांकि कुछ फैंस नताशा के इस वीडियो पर प्यार भी लुटा रहे हैं और उनके नए लुक की तारीफ भी कर रहे हैं।नताशा की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं नताशानताशा स्टेनकोविक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई प्रकाश झा की फ़िल्म 'सत्याग्रह' से की थी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ उनका डांस नंबर 'अइयो जी' था. इसके बाद, उन्होंने कई और फिल्मों और रियलिटी शोज में काम किया है। साल 2014 में सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में नताशा ने हिस्सा लिया था। साल 2016 में, उन्होंने सौरभ वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म '7 ऑवर्स टू गो' में काम किया था। साल 2017 में नताशा 'फ़ुकरे रिटर्न्स' के डांस नंबर 'महबूबा' के लिए तारीफ बटोर चुकी हैं।