Fans comment on Natasa Stankovic social media post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। या यूं कहें कि एक्ट्रेस खुद ऐसा कुछ करती हैं कि वह लाइमलाइट में आ जाती हैं। नताशा स्टेनकोविक अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खीचतीं रहती हैं। वहीं क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद और पहले से भी नताशा स्टेनकोविक का नाम मॉडल अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जा रहा है। नताशा और एलिक्स एक- दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और तलाक के पहले भी दोनों को एक साथ देखा गया है।फैंस का कहना है कि नताशा और अलेक्जेंडर एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस रिश्ते की सच्चाई क्या है यह नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर की बेहतर जान सकते हैं। इसी बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ ट्विनिंग मैच करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों को एक साथ देख फैंस को अच्छा नहीं लगा, जिसकी वजह से एक फैन ने नताशा के लिए बड़ी बात कही है।नताशा स्टेनकोविक को फैन ने कहा पनौतीनताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर किसी सॉन्ग को एक साथ गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं नताशा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर लिखा Elphaba & Glinda। View this post on Instagram Instagram Postदोनों को साथ देखकर फैंस का अच्छा नहीं लगा, जिसकी वजह से नताशा और अलेक्जेंडर दोनों को ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक एक फैन ने नताशा की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें पनौती कहा, तो वहींं एक अन्य फैन ने दोनों की आईडी पर रिपोर्ट करने को कहा।नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर जब भी एक साथ नजर आते हैं तो फैंस का गुस्सा फूटता ही हैं। नताशा स्टेनकोविक जब तलाक के बाद मुंबई आईं थीं तो फैंस के अंदर उम्मीद जाग गई थी कि शायद नताशा और हार्दिक पांड्या एक हो जाए और उनके फेवरेट क्रिकेटर का घर दोबारा से बस जाए।