Natasa Stankovic instagram post users comment: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक जब से मुबंई आई हैं, तब से चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर भी सभी की नजर रहती है। वह अक्सर अपनी फोटो, डांस और ट्रैवलिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नताशा का एक डांस नंबर तेरे करके रिलीज हुआ है, जिसकी क्लिप वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस उनके इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।वहीं नताशा एल्विश यादव के साथ भी रील बनाती दिखीं। एल्विश के साथ नताशा का रील बनाना कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। यूजर्स ने एल्विश और नताशा को काफी ट्रोल भी किया। वहीं गुरुवार शाम नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक यूजर ने एल्विश से जुड़ा कमेंट किया।नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टनताशा ने गुरुवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी मिरर तस्वीर शेयर की है। फैंस भी नताशा की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स नताशा को एल्विश के साथ रील बनाने की वजह से काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। जब से नताशा ने एल्विश के साथ रील शेयर की है, तब से उनकी अधिकतर पोस्ट पर एल्विश से जुड़े कमेंट्स देखने को मिलते हैं। View this post on Instagram Instagram Postनताशा की हालिया पोस्ट पर भी एल्विश से जुड़ा कमेंट देखने को मिला। एक यूजर ने नताशा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि एल्विश भाई के साथ एक और रील वीडियो बनाओ और हेटर्स को और जलाओ। वहीं एक अन्य यूजर ने नताशा को सलाह देकर कमेंट कर लिखा कि दूसरी शादी कर ले अब (आगे हसंने वाली इमोजी शेयर की है)।नताशा की इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स ने किए कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)बता दें कि नताशा का जो म्यूजिक वीडियो आया है, यह उनके तलाक के बाद का पहला प्रोजेक्ट है। फैंस गाने के वीडियो में नताशा को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने में नताशा के साथ पंजाबी सिंगर प्रीतिंदर भी नजर आ रहे हैं।