हार्दिक पांड्या की डेटिंग की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक लौटीं मुंबई, क्या सब हुआ ठीक?

नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग होने की घोषणा कर चुके हैं (Photo Credit: Instagram/natasastankovic_,hardikpandya93)

Natasa Stankovic returns mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक हाल ही में एक दूसरे से हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा बेटे अगस्त्या के साथ स्वदेश सर्बिया वापस चली गईं थीं और ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी जिंदगी और काम में व्यस्त हो गया था। हालांकि, इस बीच उनका नाम कई अलग-अलग हसीनाओं से जुड़ा, जिसमें हालिया एंट्री सिंगर जैसमीन वालिया की हुई। दूसरी तरफ, नताशा और अगस्त्या सर्बिया में पूरी तरह से रम गए थे, जिससे फैंस को लग रहा था कि अब शायद ये दोनों भारत वापस नहीं आएंगे। इस बीच नताशा ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है और वह मुंबई वापस आ गईं हैं।

Ad

नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर दी जानकारी

हाल ही में नताशा ने सर्बिया से मुंबई वापस आने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से शेयर किए गए अपडेट के द्वारा दी। पहली तस्वीर में उन्होंने प्लेन के अंदर से एयरपोर्ट का लुक शेयर किया। वहीं, दूसरी तस्वीर में नताशा ने प्लेन के अंदर से खुद की तस्वीर शेयर की और फिर आखिरी में एक वीडियो शेयर किया है और उसमें लिखा कि हैलो मुंबई। इससे यह तो क्लियर हो गया है कि वह मुंबई आ गईं हैं। अब नताशा किसी इवेंट में शामिल होने आईं हैं या इसकी कोई और खास वजह है, ये तो वो खुद ही बता सकती हैं। हालांकि नताशा के मुंबई वापस आने से फैंस में भी हलचल है कि क्या उनके और हार्दिक के बीच सब कुछ सही हो गया।

नताशा लौटी मुंबई (photo credit: instagram/natasastankovic__)
नताशा लौटी मुंबई (photo credit: instagram/natasastankovic__)

टीवी एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थीं नताशा

नताशा स्टेनकोविक और टीवी एक्टर अली गोनी के अफेयर से तो हर कोई वाकिफ है। दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था। अभी हाल ही में अली ने अपने और नताशा के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह नताशा से इसलिए अलग हुए थे क्योंकि वह उनके परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थीं। अली ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'इससे पहले जो मेरा रिलेशनशिप खत्म हुआ, उसकी वजह ये थी कि उसने मुझे कहा था कि जब हम शादी करेंगे फ्यूचर में तो हम अलग रहेंगे। मुझे वो चीज नहीं जमी। मैं अपने परिवार के बिना नहीं रह सकता हूं इसलिए हम दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications