Natasa Stankovic New Music Album Release Date: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले नताशा ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन शादी के बाद नताशा ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। वहीं अब तलाक के बाद वह फिर से बॉलीवुड की ओर रुख कर रही हैं।नताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। नताशा के वीडियो को पिंकविला के इंस्टाग्राम पेज से भी शेयर किया गया था। जिसमें नताशा तलाक के बाद पहली बार शूट पर पहुंची थीं। वहीं अब नताशा ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। नताशा ने शनिवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने खुद बड़ा खुलासा किया है।नताशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टनताशा स्टेनकोविक इंस्टाग्राम पर काफी अपडेट रहती हैं, हालांकि नताशा की कमाई का जरिया इंस्टाग्राम भी है। जिसकी वजह से वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। शनिवार सुबह नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने नए म्यूजिक एलबम की रिलीज डेट के बारे में बताया है और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि Get ready to groove to the beat of TereKrke। कुछ समय पहले तक खबरें थीं कि नताशा सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में नजर आने वाली हैं। हालांकि बिग बॉस से जुड़ी ऐसी कोई खबर नहीं आई है जिससे कंफर्म हो कि नताशा स्टेनकोविक भी इस शो में दिखेंगी। View this post on Instagram Instagram Postमुंबई आने के बाद नताशा जिस तरह से लोगो से मिलती- जुलती दिख रही हैं, अपने काम पर फोकस कर रही हैं। उससे समझ आ रहा है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। अब यह म्यूजिक एलबम इस बात का सबसे बड़ा हिंट है कि नताशा का मुंबई आने का मकसद अपने करियर पर ध्यान देना है।याद दिला दें कि नताशा स्टेनकोविक ने 2015 में रैपर बादशाह के साथ 'डीजे वाले बाबू' गाने से सुर्खियां बटोरी थीं। फिर वरुण शर्मा, अली फजल और पुलकित सम्राट की फिल्म फुकरे रिटर्नस में अपने डांस गाने महबूबा से भी लोकप्रियता हासिल की थी। नताशा ने शाहरुख खान की 'जीरो' में भी कैमियो किया था।