Natasa Stankovic instagram post fans comment: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने नए गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल नताशा स्टेनकोविक और एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला।नताशा ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘तेरे करके’ सॉन्ग पर एल्विश यादव के साथ रील बनाती दिखीं। ये रील देखते ही देखते वायरल हो गई, क्योंकि उन्होंने इसे हार्दिक पांड्या के जन्मदिन पर पोस्ट की थी। इसके बाद, हार्दिक के फैंस एल्विश और नताशा को ट्रोल करने लगे। वहीं रविवार रात नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें काफी ट्रोल किया गया, लेकिन वहीं अब कुछ फैंस ने उनका समर्थन किया है और उन्हें इस तरह की ट्रोलिंग पर ध्यान ना देने की भी सलाह दी है।फैन ने नताशा को दी खास सलाहनताशा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी मिरर सेल्फी के साथ अपना न्यू सॉन्ग तेरे करके लगाया हुआ है। साथ ही कैप्शन में येलो कलर की हार्ट इमोजी शेयर की है, क्योंकि उन्होंने इसी रंग का गाउन पहना हुआ है। फैंस उनके इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं नताशा ने जब से एल्विश यादव के साथ रील बनाई है, उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि नताशा ने ट्रोलर्स को कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनके फैन ने कमेंट कर कहा कि इन अनपढ़ लोगों को इंग्नोर करो, जो पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच का अंतर भी नहीं जानते हैं। एल्विश के साथ आपके गाने की प्रमोशनल क्लिप शानदार थी। आप दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे।नताशा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)एल्विश संग गाने को किया प्रमोटहालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि नताशा स्टेनकोविक एल्विश यादव के साथ साथ किसी प्रोजेक्ट या वीडियो में काम कर रही हैं या फिर वो सिर्फ अपने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के साथ उनके साथ कोलैब किया। क्योंकि जो वीडियो दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, उसमें समंदर किनारे दिख रहे थे।