Natasa Stankovic instagram post fan comment: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नताशा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है और इंस्टाग्राम पर उनके 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने जिम और ट्रैवेलिंग के वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं नताशा की पर्सनल लाइफ करें तो इन दिनों उनका नाम उनके करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ जोड़ा जाता है। खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं नताशा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर उनके एक फैन ने अपने दिल की बात कही। नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की अपनी तस्वीरें नताशा स्टेनकोविक ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उनकी दो तस्वीरें हैं। नताशा ने पोस्ट के कैप्शन में ब्लू हॉर्ट वाली इमोजी लगाई है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस नताशा की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि नताशा जी आप किसी की मत होना मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। वहीं एक फैन ने नताशा को शादी के लिए प्रपोज कर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या आप मुझसे शादी करोगी।नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)नताशा का बॉलीवुड करियरनताशा स्टेनकोविक एक सर्बियाई मॉडल, डांसर, और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। साल 2012 में, नताशा ने जॉनसन एंड जॉनसन के लिए विज्ञापन करके अपना करियर शुरू किया। साल 2013 में, प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ उनका डांस नंबर 'अइयो जी' था। साल 2016 में, उन्होंने सौरभ वर्मा की फिल्म 7 ऑवर्स टू गो में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया। साल 2017 में, फिल्म फुकरे रिटर्नस में उनका डांस नंबर 'महबूबा' काफी पसंद किया गया। साल 2018 में, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो में भी उन्होंने कैमियो किया था। साल 2019 में, उन्होंने अदा शर्मा के साथ ज़ूम स्टूडियो की वेब सीरीज द हॉलिडे से अपना डिजिटल डेब्यू किया था।