Fan taunts Natasha Stankovic regarding Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद से यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर भी ऐसे ही कयास लगने शुरू हो गए थे। फैंस का कहना था कि हार्दिक पांड्या के बाद अब युजवेंद्र चहल का तलाक होगा। फैंस की यह बात काफी हद तक सच भी नजर आ रही हैं। बीते शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे इन दोनों के तलाक की खबरों को पुख्ता करने का काम किया।इसके बाद से नताशा को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस का कहना है कि धनश्री वर्मा, भी नताशा स्टेनकोविक के रास्ते पर चल रही हैं। ऐसा ही एक कमेंट नताशा की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला।नताशा स्टेनकोविक के पोस्ट पर फैन ने कसा तंजनताशा स्टेनकोविक ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। नताशा स्टेनकोविक इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी पर्सनालिटी की तारीफ कर रहा है। वहीं नताशा स्टेनकोविक की इस पोस्ट पर धनश्री वर्मा का भी जिक्र देखने को मिला। एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक पर तंज कसते हुए कमेंट कर लिखा कि चहल की बीवी भी तुमको ही फॉलो कर रही है। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि उन्होंने किसी भी नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं और अपना भविष्य संवारने में लगी हुई हैं। तलाक के बाद हार्दिक और नताशा ने भी एक दूसरे के ऊपर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है, दोनों ही इस रिश्ते से मूव ऑन करके आगे बढ़ चुके हैं।