Natasa Stankovic still in touch with Hardik Pandy family: भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं, कभी अपने खेल की वजह से तो कभी अपनी लग्जरी लाइफ की वजह से। वहीं हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ के बारे में भी सोशल मीडिया पर बात होती रहती है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए लगभग आठ महीने हो गए हैं। तलाक के बाद से दोनों एक ही शहर में रह रहे हैं, फिर भी दोनों एक साथ नहीं दिखे हैं।
हालांकि अगस्त्या अपनी मां और पापा के पास बराबर रह रहे हैं। कभी वह अपने पिता हार्दिक पांड्या संग मस्ती करते हुए नजर आते हैं तो कभी अपनी मां संग नजर आते हैं। इसी बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे देखने के बाद यह तो क्लियर है कि वह हार्दिक पांड्या के परिवार संग अभी भी टच में है।
हार्दिक पांड्या के परिवार संग टच में हैं नताशा स्टेनकोविक
मंगलवार सुबह नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह हार्दिक पांड्या के भतीजे संग नजर आ रही हैं। दरअसल सोमवार को हार्दिक पांड्या का भतीजा और क्रुणाल पांड्या का बेटा एक साल का हुआ है। जिसके चलते नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रुणाल पांड्या के बेटे का एक वीडियो शेयर कर बर्थडे विश किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं नताशा स्टेनकोविक गोद में क्रुणाल पांड्या के बेटे को लिए हुए हैं।

वहीं क्रुणाल पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने बेटे के बर्थडे पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं। गौर करने वाली बात है कि पखुंडी की गोद में वायु ने जो ड्रेस पहन रखी हैं, उसी ड्रेस में वायु नताशा की गोद में नजर आ रहा है। जिससे यह तो साफ जाहिर है कि नताशा स्टेनकोविक हार्दिक पांड्या के परिवार संग टच में है। वहीं क्रुणाल और पंखुड़ी भी नताशा-हार्दिक के बेटे का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं।