Natasa Stankovic share video social media user trolls: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। नताशा और हार्दिक के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें आती रहती हैं। सोशल मीडिया का एक वर्ग नताशा स्टेनकोविक के सपोर्ट में रहता है, वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जो इस रिश्ते के खत्म होने की वजह नताशा को मानता है। हालांकि हार्दिक और नताशा दोनों ने ही अपने रिश्ते के बारे में कभी भी कुछ भी खुलकर कुछ ना बोला है कि किसकी वजह से यह रिश्ता खत्म हुआ है।वहीं तलाक के बाद, नताशा का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया। तलाक के बाद नताशा का एक डांस नंबर आया था, जिसके बाद उनका नाम बिग बॉस विनर एल्विश यादव के साथ जोड़ा गया। इन दिनों नताशा का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन नताशा और एलिक्स की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में इन दोनों के रिश्ते के बारे में महज अफवाह ही है। हालांकि, नताशा के सोशल मीडिया पोस्ट कई बार ऐसे हिंट देते हैं, जैसे उन्हें फिर से प्यार हो गया हो। अब इसकी पूरी सच्ची उन्हें ही पता होगी। इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टनताशा स्टेनकोविक ने मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके साथ अगस्त्या भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नताशा और अगस्त्या की बॉन्डिंग देखते बन रही है, दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं लेकिन कुछ यूजर्स ट्रोल भी कर रहे।एक यूजर ने नताशा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि प्रॉपर्टी हड़पने वाले गैंग की गैंग लीडर (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/viralbhayani,,natasastankovic__)नताशा स्टेनकोविक का एक हालिया बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगस्त्या के लिए माता और पिता दोनों का प्यार बहुत जरुरी है। हार्दिक मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जिसकी वजह से नताशा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।