Aleksandar Illc Comment Natasa Stankovic Video: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी हर अपडेट साझा करती हैं। चिल्ड्रन डे के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने बेटे अगत्स्य के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। नताशा के करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स ने इस पोस्ट पर खास प्रतिक्रिया दी है। अलेक्जेंडर ने नताशा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया खास कमेंट दरअसल, गुरुवार को नताशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वो अपने बेटे अगत्स्य को पीठ पर बैठाकर खुले मैदान में चलती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वो काफी खुश दिख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी चिल्ड्रन डे।' View this post on Instagram Instagram Postनताशा के इस वीडियो को फैंस उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं। नताशा के करीबी दोस्त अलेक्जेंडर ने दो रेड हार्ट वाले इमोजी लगाकर वीडियो पर अपनी प्रतिकिया दी है। गौरतलब हो कि तलाक के बाद से नताशा का नाम कई कुछ लोगों के साथ जुड़ा है। इनमें अलेक्जेंडर का नाम भी शामिल है। दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ में दिखाई देते हैं, जिससे इस तरह की खबरों को और भी हवा मिलती है। दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की बात करें तो वो भी तलाक के बाद मूव ऑन कर चुके हैं। उनका नाम इन दिनों फेमस सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन दोनों की तरफ से अभी तक इस तरह की खबरों पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। क्रिकेट की बात करें, तो हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने 61 रन से जीता था, जबकि दूसरे मैच को दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे मैच को भारत ने 11 रन से जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है। सीरीज का अंतिम मैच अब 15 नवंबर को खेला जाना है।