Fan asked Natasa Stankovic about marriage: हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नताशा पिछले दो-तीन सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं और लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। हालांकि, यह भी नकारा नहीं जा सकता कि हार्दिक से शादी करने के बाद ही नताशा की फैन फॉलोइंग बढ़ी। हार्दिक पांड्या के काफी फैंस नताशा को फॉलो करते हैं और उन पर नजर बनाए रखते हैं। इन दोनों का तलाक हुए काफी समय हो गया है, फिर भी फैंस नताशा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं। फैंस का मानना है कि नताशा ने हार्दिक को धोखा दिया है और उसी की वजह से दोनों का तलाक हुआ है।हालांकि, हार्दिक पांड्या ने तलाक के बाद ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिससे नताशा की गलती जाहिर हो सके। दूसरी ओर, फैंस आज भी चाहते हैं कि नताशा और हार्दिक फिर से एक हो जाएं। इसी कड़ी में नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक फैन ने उनसे उनकी दूसरी शादी के बारे में पूछा है। वहीं हार्दिक पांड्या से जुड़े भी की कमेंट देखने को मिले। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंटफैन ने नताशा स्टेनकोविक से पूछा शादी को लेकर सवालसोमवार शाम नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी दो तस्वीरें डाली हैं। इन तस्वीरों में नताशा ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है और वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, वहीं हार्दिक पांड्या का जिक्र भी कमेंट बॉक्स में देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Postइसी दौरान, एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक से एक अहम सवाल किया। उसने कमेंट में लिखा, "अब शादी कब करनी है?" वहीं एक अन्य फैन ने नताशा पर तंज कसते हुए लिखा, "जब तलाक का पैसा खत्म होगा, तब मालूम चलेगा।" फैंस अक्सर नताशा पर ऐसे तंज कसते रहते हैं, लेकिन वह ट्रोलर्स पर ध्यान देने के बजाय अपने करियर पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं।नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)