Natasa Stankovic Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को 2 महीने से भी ज्यादा समय हो गया है। हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने घर सर्बिया वापस चली गई थीं और सभी को लग रहा था कि वह जल्दी भारत वापस नहीं आएंगी। लेकिन तलाक के कुछ दिनों बाद ही हाल ही में नताशा ने मुंबई आकर अपने फैंस को खुशखबरी दे दी। नताशा के मुंबई आने के बाद उनका बेटा अगस्त्या भी अपने पापा के घर काफी एंजॉय करता नजर आया। नताशा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, अब उन्होंने शुक्रवार शाम इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर उनके करीबी शख्स ने उनकी तारीफ करते हुए खास बात कही है।नताशा फिटनेस को लेकर रहती हैं सीरियसनताशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपने जीवन की हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस भी नताशा की पोस्ट में खासी दिलचस्पी दिखाते हैं, नताशा के पोस्ट करते ही कमेंट्स में अपने मन की बात या फिर नताशा के बारे में ही पूछने लगते हैं। नताशा की खूबसूरत तस्वीरों से उनके सोशल मीडिया अकाउंट भरा रहता है। नताशा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं जैसी ही वह मुंबई आई थीं, उन्होंने एक भी दिन गंवाए बिना जिम करना शुरू कर दिया था। यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ही पता चल जाती है।नताशा ने एक ताजा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी इस पोस्ट पर अपने डॉक्टर व ट्रेनर को टैग करते हुए खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा कि जब आपका शरीर विफल हो जाता है, तो आपका दिमाग आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाता है। धन्यवाद( @dr_kalpesh_ghelani) और (@nitesh_valmiki) आपके बिना यह नहीं हो पाता। फैंस नताशा की इस पोस्ट पर लाइक्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postखास शख्स ने किया कमेंटवहीं नताशा की इस पोस्ट उनके बेस्टफ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि strong। आपको बता दें कि यह कमेंट इस वजह से खास है क्योंकि एक वक्त पर नताशा और एलिक्स के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। हार्दिक और नताशा का जब तलाक नहीं हुआ था। उस वक्त नताशा और एलिक्स को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका था। एक दिन पहले नताशा को अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी जिम करते देखा गया था।नताशा की पोस्ट पर खास शख्स ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic_)