'तुम मेरी चट्टान हो...,' नताशा स्टेनकोविक ने साल 2024 की जर्नी को लेकर शेयर किया खास वीडियो, लिखी ये बात

नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/natasastankovic__)

Natasa Stankovic shares post of her 2024 journey: सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक के जीवन में इस साल जो कुछ भी हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। नताशा और हार्दिक का सालों पुराना रिश्ता इस खत्म हो गया। ये दोनों काफी लोकप्रिय जोड़ी में से एक थे लेकिन इसी साल जुलाई में अपनी राहें अलग कर ली। फिलहाल हार्दिक और नताशा अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं।

Ad

नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी 2024 की जर्नी को लेकर वीडियो शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने ईश्वर को हर बात के लिए धन्यवाद दिया है।

नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास पोस्ट

नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी 2024 की पूरी जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में नताशा स्टेनकोविक ने मौजूदा साल के कुछ पलों की क्लिप शेयर की है। वहीं उन्होंने इस पोस्ट को शेयर कर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए लिखा कि धन्यवाद जीसस। तुम मेरी चट्टान हो जिस पर मैं स्थिर खड़ी हूं। चाहे मेरे रास्ते में कुछ भी आए मैं हमेशा आपकी प्रशंसा करूंगी। नताशा स्टेनकोविक ईश्वर पर काफी विश्वास रखती हैं। नताशा अक्सर ही ईश्वर से जुड़ी स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

Ad

नताशा स्टेनकोविक का बॉलीवुड करियर

नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस कर रही हैं। नताशा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लगता है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करेंगी। नताशा ने हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।

आपको बता दें कि नताशा ने जॉनसन एंड जॉनसन जैसे ब्रांड के लिए मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2013 में प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में अजय देवगन के साथ डांस नंबर 'अइयो जी' से नताशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2016 में आई सौरभ वर्मा की फिल्म '7 Hours to Go' में उन्होंने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया था। साल 2017 में नताशा का फिल्म फुकरे रिटर्न्स में उनका डांस नंबर 'महबूबा' काफी पसंद किया गया था। नताशा ने हार्दिक से शादी करने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications