'उर्फी से इंस्पायर्ड होकर...' - नताशा स्टेनकोविक पर फैंस ने साधा निशाना; खास वजह से हुईं ट्रोल

नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक की तस्वीर (photo credit: instagram/viralbhayani,,natasastankovic__)

Fans trolls Natasa Stankovic for her dress: हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। जहां हालिया कुछ समय से नताशा अपने नए गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, तो वहीं अब एक बार फिर उनका लेटेस्ट लुक चर्चा में है। जहां वह ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ स्कर्ट पहनकर YSL ब्यूटी लॉन्च के इवेंट में पहुंच गईं। ब्लैक ड्रेस में नताशा का यह अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया।

Ad

नताशा ब्लैक ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही थीं, तलाक के बाद से वह और भी स्टाइलिश होती जा रही हैं। इवेंट से उनका वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक कहर बरपा रहा रही हैं।

नताशा का वायरल वीडियो

नताशा का इवेंट के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। नताशा के इस वीडियो को वायरल भियानी के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। जिसमें नताशा ब्लैक कलर की ड्रैस पहने नजर आ रही हैं। नताशा के इस आरपार दिखने वाले टॉप में उनकी परफेक्ट बॉडी को बड़े ही ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट किया गया। वहीं ड्रेस में लगे दो फूल सारा ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, जिनके बीच में एक-एक स्टोन लगा है। जबकि स्कर्ट को प्लीट्स डालकर डॉल जैसा लुक दिया है, जो फिटेड टॉप के साथ परफेक्ट लग रही और नताशा ने इसे स्टाइल भी परफेक्ट तरीके से किया। फैंस नताशा के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं।

Ad

फैंस ने किए कमेंट

नताशा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने नताशा की तुलना उर्फी जावेद से कर दी। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उर्फी से इंस्पायर होकर आई है उर्फी बनने की कोशिश (आगे हसंने वाली इमोजी शेयर की है), वहीं एक ने लिखा कि इंस्पायर्ड बाय उर्फी। नताशा की इस पोस्ट में उर्फी से तुलना करते हुए अधिकतर कमेंट किए गए हैं। ज्यादातर फैंस जहां नताशा के इस लुक की बेहद तारीफ कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया के एक वर्ग को उनका यह लुक पसंद नहीं आया।

नताशा के लिए यूजर्स ने किए कमेंट (photo credit: instagram/viralbhayani)
नताशा के लिए यूजर्स ने किए कमेंट (photo credit: instagram/viralbhayani)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications