Natasa Stankovic Special Birthday Wish Son Agastya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा चार साल की शादी के बाद इसी महीने 18 जुलाई को अलग हो गए थे। अगले ही दिन नताशा भारत छोड़ बेटे अगस्त्या को लेकर सर्बिया भी वापस चली गई थीं। अब 30 जुलाई को बेटे का चौथा जन्मदिन है तो उस अवसर पर पिता हार्दिक पांड्या ने सुबह वीडियो शेयर कर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी थीं। वहीं अपने बेटे के साथ सर्बिया में रहे रहीं नताशा ने भी मंगलवार शाम एक बेहद स्पेशल और इमोशनल पोस्ट अपने बेटे के साथ शेयर किया।हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं...आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा का तलाक हुआ या नहीं यह साफ नहीं है। वहीं बेटे अगस्त्या की कस्टडी को लेकर भी कुछ साफ नहीं है। हालांकि जिस सोशल मीडिया पोस्ट पर हार्दिक और नताशा ने अलग होने की बात लिखी थी उसमें यह स्पष्ट था कि दोनों मिलकर बेटे का पालन–पोषण करेंगे। फिलहाल हार्दिक काफी दिनों से अगस्त्या से दूर हैं मगर नताशा काफी अच्छे से उसका ख्याल रख रही हैं। अगस्त्या को बर्थडे विश करते हुए भी उन्होंने इंस्टा स्टोरी में अंग्रेजी में लिखा,‘हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं (Always By Your Side)।’ View this post on Instagram Instagram Postनताशा ने अपने बेटे के चौथे जन्मदिन के अवसर पर पांच इंस्टा स्टोरी में खास विश लिखा। उन्होंने चार अलग–अलग स्टोरी में लिखा, हैप्पी...बर्थ... दे...Buba...। उसके बाद पांचवीं स्टोरी में ऊपर बताए गए खास मैसेज को बेटे के लिए लिखा।शादी के 2 महीने में हो गया था जन्मगौरतलब है कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को लॉकडाउन के दौरान सात फेरे लिए थे। वहीं हार्दिक की क्रूज पर नताशा को प्रपोज करने की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं। 31 मई को दोनों की शादी हुई और 2 महीने के अंदर 30 जुलाई को ही बेटे अगस्त्या का जन्म हो गया था।