Natasa Stankovic with Aleksandar Alex: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या इसी साल एक-दूसरे से अलग हुए हैं। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि जब नताशा इंडिया वापस आई थीं तो फैंस में एक उम्मीद जाग गई थी कि शायद उनके और हार्दिक के बीच सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी तक दोनों एक बार भी कहीं साथ में भी नहीं दिखे हैं। नताशा ने तलाक के बाद अपना पहला प्रोजेक्ट भी पूरा कर लिया। हाल में उनका म्यूजिक वीडियो ‘तेरे करके’ लॉन्च हुआ, जिसे खूब पसंद किया गया। हार्दिक ने 11 अक्टूबर को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जहां हार्दिक अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे, वही नताशा बिगबॉस के ओटीटी सीजन विनर एल्विश यादव के साथ नजर आईं। अब नताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार में बैठी नजर आ रही हैं और बैक सीट पर एक शख्स भी मौजूद है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।किसके साथ नजर आईं नताशा?नताशा स्टेनकोविक के हालिया वीडियो को Filmygyan के इंस्टाग्राम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में नताशा कार में बैठी दिखाई दे रही हैं और बैक सीट पर उनके करीब दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स भी दिखे। View this post on Instagram Instagram Postनताशा के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि कितनों का प्रॉपर्टी लोगी। वहीं कई लोग नताशा के वीडियो पर हार्दिक और एलिक्स से जुड़े कमेंट कर रहे हैं। नताशा के वीडियो पर अक्सर हार्दिक से जुड़े कमेंट देखने को मिलते रहते हैं।नताशा के वीडियो पर किया कमेंट (photo credit: instagram/filmygyan)नताशा का नया गाना हुआ रिलीजहाल ही में नताशा का एक गाना रिलीज हुआ है। ये उनके और हार्दिक के तलाक के बाद का पहला प्रोजेक्ट है। फैंस गाने के वीडियो में नताशा को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने में नताशा के साथ पंजाबी सिंगर प्रीतिंदर भी नजर आ रहे हैं। फैंस नताशा के नए प्रोजेक्ट के लिए काफी खुश हैं।