Natasa Stankovic instagram post user comment: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद से नताशा स्टेनकोनिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी नताशा को काफी स्टॉक करते हैं, हर वक्त लोगों की निगाहें नताशा पर थमी रहती हैं। इन दिनों वह जहां भी जा रही हैं उनके साथ अलेक्जेंडर एलेक्स भी खूब नजर आ रहे हैं। चाहे वेकेशन हो या फिर कोई बॉलीवुड पार्टी या आउटिंग, दोनों अक्सर साथ ही दिख रहे हैं।नताशा और अलेक्जेंडर की दीवाली पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं। नताशा को अलेक्जेंडर के इतने करीब देख सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों को जमकर ट्रोल भी किया। खबरें हैं कि नताशा और अलेक्जेंडर एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि नताशा और अलेक्जेंडर की तस्वीरों के अलावा ऐसा कुछ नहीं है जिससे कह सके दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं क्योंकि नताशा अलेक्जेंडर को सेका कहती है, सर्बिया भाषा में बहन को सेका कहकर संबोधित किया जाता है। वहीं नताशा ने गुरुवार दीपावली की रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर ने अपना गुस्सा निकाला।नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टनताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार रात अपनी इंस्टग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह दीवाली पार्टी के आउटफिट के बारे में बता रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। नताशा सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करें, उनकी पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो जाती है। View this post on Instagram Instagram Postलेकिन नताशा को देख कुछ यूजर्स का गुस्सा फूटा। एक यूजर ने नताशा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि दिल तोड़के दीपावली मना रही हैं। वहीं एक अन्य ने कमेंट कर कहा कि किसी की लाइफ बरबाद मत करो।नताशा की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और नताशा का इसी साल जुलाई में तलाक हुआ है। साल की शुरुआत से ही खबरें आ रही थी, कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है लेकिन हार्दिक और नताशा ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं कहा और जुलाई में तलाक लेकर हमेशा के लिए एक- दूसरे से अलग हो गए हैं।