Natasa Stankovic on her relation with Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। नताशा का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए काफी समय बीत चुका है। तलाक के लगभग पांच महीने बाद नताशा ने इस रिश्ते पर खुलकर कहा है कि अगस्त्या की वजह से वह और हार्दिक एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगस्त्या को माता-पिता दोनों की जरुरत है इसलिए वह मुंबई से बाहर सर्बिया या फिर कहीं और शिफ्ट नहीं होगीं। इसी के साथ नताशा ने अगस्त्या की परवरिश के बारे में कभी कुछ कहा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। नताशा के इस बयान की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।सोशल मीडिया यूजर्स ने निकाला गुस्सानताशा स्टेनकोविक ने हाल ही एक बयान दिया है कि वह और हार्दिक पांड्या अभी भी एक फैमिली की तरह हैं। उनके इस बयान की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि लगता है पैसा खत्म होने के कगार पर है तो अब फैमिली बन गया। View this post on Instagram Instagram Postएक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि अलग होकर ट्राई कर लिया होगा कोई मार्केट में भाव नहीं दे रहा है तो चलो फिर से। एक कमेंट और देखने को मिला, पैसा चाहिए तो डायरेक्ट बोलना चाहिए ये सब नाटक करना नहीं चाहिए। यूजर्स का कहना है कि नताशा स्टेनकोविक इन सब के जरिए सिर्फ फेम पाने की कोशिश कर रही हैं।ट्रोलर्स ने किए कमेंट (photo credit: instagram/filmygyan)तीन बार की थी शादीआपको बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने तीन बार शादी की थी। पहली शादी इस कपल ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज के रूप में की थी। इसके बाद 14 फरवरी, 2023 को हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी हुई थी। हार्दिक और नताशा ने जुलाई, 2024 में आपसी सहमति से तलाक लेने का ऐलान किया था। दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में बताया था कि चार साल साथ रहने के बाद, उनका यह फैसला दोनों के लिए बेहतर होगा।