Natasa Stankovic Pool Viral video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। वहीं उनसे अलग होने के बाद पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो से आग लगाए हुए हैं। हाल ही नताशा के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिसके बाद उनके बारे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह- तरह के कयास लगाने लगे कि हार्दिक पांड्या के अलग होने के बाद नताशा किसी को डेट कर रही हैं। हालांकि नताशा की तरफ से इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला गया। अब उनका एक खास शख्स के साथ ऐसा वीडियो आया है जिसके बाद एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।आपको बता दें कि नताशा का नाम पिछले दिनों जब हार्दिक और नताशा का तलाक नहीं हुआ था, तब से उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर इलिक के साथ जोड़ा जाता है। इसी कड़ी में नताशा के दोस्त अलेक्जेंडर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और नताशा एक साथ पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।पूल में मस्ती करती हुई नजर आईं नताशानताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उनके क्लोज फ्रेंड अलेक्जेंडर इलिक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में क्यूट इमोजी शेयर की है। वायरल वीडियो में अलेक्जेंडर और नताशा एक साथ पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही स्विमिंग कास्टयूम पहन रखी है। नताशा इस ड्रेस में बहुत ही किलर लग रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postकुछ फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर का एक वर्ग नताशा के इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल कर रहा है। अलेक्जेंडर की इस पोस्ट पर नताशा ने कमेंट करते हुए लिखा 'सेका'...। नताशा जब भी अलेक्जेंडर के साथ तस्वीर शेयर करती हैं तो आपको सेका शब्द जरूर देखने को मिलेगा होगा। आपको बता दें कि सर्बियन भाषा में सेका शब्द का अर्थ होता है बहन (Sister)।अलेक्जेड़र के पोस्ट पर नताशा ने किया कमेंट (photo credit: insatagram/iamaleksandarilic)हालांकि इस तरह का वीडियो फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। नताशा और अलेक्जेंडर सोशल मीडिया पर एक- दूसरे के साथ भाई- बहन का रिश्ता शेयर करते हैं ऐसा भी कुछ लोग कहे रहे हैं। वहीं नताशा का अलेक्जेंडर के लिए सेका लिखने का क्या रहस्य है ये भी अभी साफ नहीं हुआ है। फिलहाल नताशा की स्टोरी और इलिक के पोस्ट से यह साफ लग रहा है कि दोनों इस वक्त साथ में वैकेशन मना रहे हैं। लेकिन इस रिश्ते की सच्चाई क्या है यही दोनों बता सकते हैं।