Fan angry on Natasa Stankovic and Aleksandar Alex: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है। साल 2024 की शुरुआत में ही नताशा स्टेनकोविक के साथ उनके रिश्ते में उथल-पुथल होना शुरू हो गई थी। नतीजा यह रहा कि पिछले ही साल जुलाई के महीने में दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया। नताशा से तलाक लेने के बाद, जहां हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस अनन्या पांडे और ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया के साथ जुड़ा, वहीं नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके सबसे करीबी दोस्त और जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जा रहा है।सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अलेक्जेंडर को नताशा अपने सबसे अच्छे दोस्त के तौर पर बताती हैं। वहीं अलेक्जेंडर एलिक्स खुद को अगस्त्या का मामू बताते हैं, जबकि अलेक्जेंडर को नताशा "सेका" कहकर संबोधित करती हैं। आपको बता दें कि "सेका" शब्द सर्बियाई भाषा में बहन-भाई के लिए उपयोग होता है, जिससे जाहिर होता है कि नताशा और अलेक्जेंडर भाई-बहन भी हैं। इस बीच, नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने भड़ास निकाली है। नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स को भारत से भगा दोनताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर को एक साथ देखकर फैंस का भड़कना कोई नई बात नहीं है। तलाक के छह महीने बाद भी फैंस नताशा और अलेक्जेंडर को एक साथ नहीं देख पा रहे हैं, और जब भी एक साथ देखते हैं तो ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही नताशा \की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। दरअसल, शुक्रवार सुबह नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने दोस्त अलेक्जेंडर के साथ जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postदोनों को एक साथ देख फैंस भड़क गए, जिसके चलते एक फैन ने कमेंट बॉक्स में मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कमेंट किया कि "इन्हें इंडिया से भगाओ, डोनाल्ड भी भगा रहा है।"नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/,natasastankovic__)आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स दोनों भारतीय मूल के नहीं हैं। दोनों ही सर्बिया के रहने वाले हैं और भारत आकर अपना-अपना करियर बनाने में लगे हुए हैं, जिसके चलते फैंस अक्सर दोनों को इंडिया छोड़कर जाने को कहते रहते हैं।