3 Rajasthan Royals Players could go Unsold in IPL Auction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसे लेकर फैंस अभी से काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फैंस इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि इस बार किस टीम से कौन-कौन से खिलाड़ी रिलीज होंगे। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने कई खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिलीज करेगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे, जिन्हें शायद ऑक्शन में इस बार कोई भी फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।3. टॉम कोहलर-कैडमोरइंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और इस दौरान वह प्रभावित करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए थे। कोहलर-कैडमोर 4 मुकाबलों में सिर्फ 48 रन ही बना पाए थे। इस बात की पूरी उम्मीद है कि कोहलर-कैडमोर को किसी भी हालत में राजस्थान रॉयल्स रिटेन नहीं करेगी। वहीं, मेगा ऑक्शन में टॉम कोहलर-कैडमोर को खरीदने की कोशिश कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं करेगी। फ्रेंचाइजी की कोशिश इस बार सिर्फ उन खिलाड़ियो पर दांव लगाने की होगी, जो सीजन के दौरान बढ़िया परफॉर्म कर सकें।2. केशव महाराजदक्षिण अफ्रीका के प्रमुख स्पिनर केशव महाराज विश्व की कई टी20 लीग में खेलते हैं, लेकिन आईपीएल में उन्हें मौका सिर्फ पिछले सीजन में मिला था। उन्होंने दो मैचों में एक विकेट लिया था। राजस्थान के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं और उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में केशव महाराज की स्क्वाड में जगह नहीं बनती। केशव पहले भी कई बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं और इस बार भी उनके साथ ऐसा ही कुछ हो सकता है।1. नवदीप सैनी View this post on Instagram Instagram Postदाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी एक समय पर अपनी तेज गति और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते थे, लेकिन वो लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। सैनी को आईपीएल 2024 में कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था। सैनी अपने अब तक के 32 मैचों के आईपीएल करियर में सिर्फ 23 विकेट ही ले पाए हैं। इससे साफ पता चलता है कि आईपीएल में सैनी अपना प्रभाव छोड़ने में बुरी तरह से नाकाम हुए हैं। कोई भी फ्रेंचाइजी इस तरह के गेंदबाज को ऑक्शन में भला क्यों खरीदना चाहेगी।