3 Replacement Of Gerald Coetzee For Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले ही फ्रेंचाइजियों की चिंता बढ़ने लगी है। दरअसल वर्तमान समय में भी कुछ टी-20 लीग खेली जा रही हैं और इसमें खेलते हुए कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हो रहे हैं। ताजा मामला दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी का है। SA20 लीग में खेल रहे कोएत्जी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण कुछ सप्ताह के लिए बाहर हो चुके हैं। उनकी यह चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इसको लेकर अधिक जानकारी नहीं है। यदि उनकी यह चोट गंभीर हुई तो वह IPL में भी नहीं खेल पाएंगे। गुजरात टाइटंस ने कोएत्जी को नीलामी में खरीदा था। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन गेंदबाजों पर जो कोएत्जी के बाहर होने पर गुजरात के लिए उनका विकल्प बन सकते हैं।#3 विलियम ओ राउरकेन्यूजीलैंड के लगभग 7 फीट लंबे तेज के बाद विलियम ओ राउरके ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम में नहीं खरीदा। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। तेज गेंदबाजों को लंबाई का फायदा हमेशा मिलता है। राउरके के पास अच्छी खासी गति भी है। उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गति और उछाल से काफी परेशान किया था। गुजरात के लिए वह कोएत्जी के सबसे सटीक विकल्प साबित हो सकते हैं।#2 जेसन बेहरेन्ड्रॉफऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेन्ड्रॉफ ने अब तक IPL में केवल 17 ही मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनकी इकॉनमी 8.5 से कम की रही है। टी-20 क्रिकेट को अगर देखा जाए तो 150 से अधिक मुकाबले खेलने के बाद उनकी इकॉनमी आठ से भी कम की है। इस फॉर्मेट के वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। अक्सर उन्हें IPL में इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर ही खेलने का मौका मिला है। एक बार फिर वह कुछ इसी तरह से IPL का हिस्सा बन सकते हैं।#1 नवीन उल हकअफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की उन्होंने लगातार अगुवाई की। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें रिलीज किया जाना और फिर नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदा जाना थोड़ा चौंकाने वाला चीज रहा। View this post on Instagram Instagram Postदुनियाभर की टी-20 लीग में खेलने वाले इस तेज गेंदबाज को गुजरात इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर ला सकती है। नवीन इस टीम के लिए काफी अहम भी साबित हो सकते हैं।