नेपाल क्रिकेट टीम करेगी भारत का दौरा, क्या दोनों टीमों के बीच होंगे मैच?

Photo Credit:X@SudhirA24362887
Photo Credit:X@SudhirA24362887

Nepal Cricket Team on India Tour: नेपाल क्रिकेट टीम के खेल में पिछले कुछ समय में काफी सुधार हुआ है। उसने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी हिस्सा लिया था, जिसमें नेपाल टीम बड़ी टीमों को भी चुनौती देती नजर आई थी। हालांकि, अभी उसे बड़ी टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। नेपाल की टीम अब दो हफ्तों के लिए भारत के दौरे पर आ रही है

Ad

नेपाल की टीम करेगी भारत का दौरा

दरअसल, नेपाल की टीम भारत दौरे पर एक अहम वजह के चलते आ रही है। नेपाल टीम भारत में दो हफ्तों के लिए रहेगी और बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी ट्रेनिंग करेगी। इस साल ये नेपाल का भारत का दूसरा दौरा होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए भी नेपाल ने भारत का दौरा किया था और तब गुजरात में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया था। वहीं, बड़ौदा के खिलाफ कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेले थे।

एनसीए में नेपाल आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज के लिए ट्रेनिंग लेगी, जिसकी घोषणा नेपाल क्रिकट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की। नेपाल का स्क्वाड सोमवार (12 अगस्त) को भारत आने के लिए रवाना हुआ। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

राइनोज भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज के लिए तैयार होने के लिए। बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में दो सप्ताह तक प्रशिक्षण लेने से हमारे खिलाड़ियों के कौशल और रणनीति बनाने की कला में निखार आएगा। आइए उन्हें शुभकमानाएं दें।
Ad

फ्रेंडशिप कप में नेपाल ने किया था शानदार प्रदर्शन

इसी साल मार्च में बीसीसीआई ने फ्रेंडशिप कप नाम की एक त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया था, जिसमें नेपाल ने गुजरात और बड़ौदा के खिलाफ़ खेला था। टूर्नामेंट में नेपाल की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा था और उसने दोनों घरेलू टीमों को हार का स्वाद चखाया था। बीसीसीआई अक्सर नेपाल और अफगानिस्तान टीम की मदद के लिए खड़ा रहता है। इन दोनों देशों में क्रिकेट की तैयारी के लिए उतने संसाधन मौजूद नहीं हैं, जितने की भारत के पास हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications