Nepal will host ICC Women’s T20 World Cup 2026 Qualifier: आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफायर मुकाबलों के लिए नेपाल को मेजबान बनाया गया है। ये मुकाबले अगले साल 12 जनवरी से 2 फरवरी तक खेले जाएंगे। मुख्य इवेंट के चार स्थानों के लिए दस टीमें नेपाल में जोर-आजमाइश करेंगी। आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अगले साल इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाना है।बांग्लादेश और आयरलैंड पहले ही क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इन्हें आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के चलते इस इवेंट में डायरेक्ट एंट्री मिली है। थाईलैंड और नेपाल एशिया रीजनल पाथवे के जरिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जबकि अमेरिका की टीम अमेरिका रीजन के जरिए क्वालीफाई कर चुकी है। बचे हुए पांच स्पॉट अफ्रीका और यूरोप से दो-दो टीम और ईस्ट एशिया-पैसिफिक रीजन से आने वाली टीमें भरेंगी। इनके रीजनल क्वालीफायर्स अभी खेले जा रहे हैं।10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटानेपाल में होने वाले क्वॉलिफायर्स में दस टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा जाएगा, इसके बाद सुपर सिक्स और फिर फाइनल होगा। टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। बात आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की करें तो इसका शेड्यूल पहले ही आ चुका है।ये टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई तक खेला जाएगा। सात मैदानों में 24 दिन के भीतर 33 मैच खेले जाएंगे। इन मैदानों में ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, हैम्पशॉ बॉल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।UAE में हुआ था आखिरी एडिशनटूर्नामेंट का पिछला ए़डिशन यूएई में खेला गया था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश के पास थी। जुलाई 2022 में घोषित हुआ था कि ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जाएगा। लेकिन अगस्त 2024 में आईसीसी ने घोषणा कर दी कि ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जा सकता है।3 से 20 अक्टूबर के बीच ये टूर्नामेंट यूएई में खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। साउथ अफ्रीका की बैटर लॉरा वोल्वार्ट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा, 223 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड की अमेलिया केर के नाम 15 विकेट रहे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक भी नहीं जा पाई थी।