CWC 2023: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले नीदरलैंड्स ने स्क्वाड में किया बदलाव, नए खिलाड़ी को किया शामिल 

India Cricket WCup
नीदरलैंड्स सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी नीदरलैंड्स टीम (Netherlands Cricket Team) का आखिरी लीग मुकाबला अब तक अजेय रहने वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से है। इस मुकाबले का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर को होना है। हालाँकि, इससे पहले नीदरलैंड्स को अपने स्क्वाड में एक बदलाव करना पड़ा है और तेज गेंदबान रयान क्लेन (Ryan Klein) की जगह नोह क्रोएस (Noah Croes) को शामिल किया है। क्लेन को बैक इंजरी की वजह से स्क्वाड से हटा दिया गया है और उनकी जगह क्रोएस अब आखिरी लीग मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा बनेंगे।

Ad

मौजूदा टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स ने अब तक खेले अपने आठ मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है और 4 अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे है। इस तरह टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसकी नजर 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी, जिसमें मौजूदा वर्ल्ड कप में टॉप 8 में टूर्नामेंट समाप्त करने वाली टीमों को ही क्वालिफिकेशन मिलेगा।

आईसीसी ने गुरुवार, 9 नवंबर को बताया कि नीदरलैंड्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज रयान क्लेन को बैक इंजरी के कारण हटा दिया गया है और युवा बल्लेबाज नोह क्रोस को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने अपनी रिलीज में बताया,

टूर्नामेंट की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने गुरुवार को इस बदलाव को मंजूरी दे दी जिसका मतलब है कि क्रोएस रविवार को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ खेल सकते हैं।

तेज गेंदबाज रयान क्लेन ने वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए 41 रन खर्च किये थे और बल्ले से 8 रन बनाये थे।

वहीं, उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किये गए 23 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज नोह क्रोएस ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और अभी तक सिर्फ यही एकमात्र मुकाबला खेला है। इसमें उन्होंने 7 रन बनाये थे।

नीदरलैंड्स का अपडेटेड स्क्वाड

स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रुलोफ वैन डर मर्व, लोगन वैन बीक, आर्यन दत्त, नोह क्रोएस वेस्ली बरेसी, साकिब ज़ुल्फ़िक़ार, शारिज अहमद, सीब्रांड एंगलब्रेट।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications