नीदरलैंड्स ने फर्स्ट राउंड के ग्रुप ए से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका के बाद नीदरलैंड्स ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है। सुपर 12 में पहुंचने के बाद टीम ने अनोखे अंदाज से जश्न मनाया। इस सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।वीआरए क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट से नीदरलैंड्स टीम का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम को ड्रेसिंग रूम में खुशियां मनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में टीम की खिलाड़ी खुशी में उछलते हुए और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो ड्रिंक्स उड़ाते हुए भी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए वीआरए क्रिकेट ने लिखा,डच क्रिकेट टीम द्वारा जश्न, यूएई से बहुत ही कम अंतर से नामीबिया के हारने के बाद क्वालीफाई करने पर। एक और करीबी मुकाबले का अनुभव।VRA Cricket Amsterdam@VRA_Cricket_AMSCelebration by the Dutch cricket team, having just qualified for the follow-up by the narrow defeat of Namibia by UAE. Yet another nail biting experience. #ICCT20WC2022 #ICCT20WC @T20Worldcup #Australia #CricketNL @KNCBcricket32369Celebration by the Dutch cricket team, having just qualified for the follow-up by the narrow defeat of Namibia by UAE. Yet another nail biting experience. #ICCT20WC2022 #ICCT20WC @T20Worldcup #Australia #CricketNL @KNCBcricket https://t.co/pVNjMVYgUGबता दें, आज श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में नीदरलैंड्स को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के क्वालीफाई करने के बाद ग्रुप में एक जगह बची थी जिसका फैसला नामिबिया और यूएई मैच पर टिका था। अगर नामिबिया इस मैच में जीत हासिल कर लेती तो वो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर जाती। लेकिन यूएई ने इस मैच में नामीबिया को करीबी मुकाबले में हरा दिया और नीदरलैंड्स ने सुपर 12 के लिए क्वालिफाई कर लिया।श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स के ओपनर मैक्स ओ'डॉड ने शानदार बल्लेबाजी की और 71 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला और नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। वहीं, यूएई ने भी नामीबिया को करीबी मुकाबले में 7 रनों से मात दे दी।