IPL 2025 के बीच ODI सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, कई प्रमुख खिलाड़ी धमाल मचाते आएंगे नजर 

India v Netherlands - ICC Men
भारत और नीदरलैंड्स की टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान

Netherlands Squad Against UAE and Scotland: क्रिकेट के ज्यादातर फैंस इन दिनों आईपीएल का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं, जिसमें 10 टीमों के बीच खिताबी जंग जारी है। इस आयोजन के बीच नीदरलैडंस ने यूएई और स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मिला मिला है। बता दें ये सीरीज मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 2023-27 साइकल के तहत खेली जानी है।

Ad

डच टीम मई के पहले हाफल में चार यूएई और स्कॉटलैंड के खिलाफ 2-2 वनडे खेलेगी। ये चारों मैच जो 2027 आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होंगे, जिसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे को दी गई है।

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ पॉल वैन मीकेरेन, बास डी लीडे, मैक्स ओ'डॉड और अनुभवी खिलाड़ी रोलोफ वैन डेर मेरवे जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये सभी मुकाबले दो वेन्यू पर खेले जाएंगे। इनमें एम्सटेलवीन में वीआरए और उट्रेच में कम्पोंग का नाम शामिल है।

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के साइकल में टॉप चार टीमें आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 क्वालीफायर में जगह बनाएंगी, जहां वे आईसीसी मेंस वनडे टीम रैंकिंग और क्वालीफायर प्लेऑफ के छह अन्य देशों के खिलाफ मुकाबला करेंगी। डच टीम ने इससे पहले नामीबिया में त्रिकोणीय सीरीज में कनाडा और नामीबिया के साथ मुकाबला किया था, जिसमें उन्होंने दो मैच जीते थे, जबकि दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे।

Ad

यूएई और स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नीदरलैडंस की टीम

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), शारिज अहमद, नूह क्रोज, आर्यन दत्त, विव किंग्मा, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, बास डी लीड, माइकल लेविट, जैक लायन-कैशेट, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉव्ड, विक्रम सिंह

सीरीज का शेड्यूल

4 मई 2025 - स्कॉटलैंड बनाम यूएई, वीआरए अम्स्टेलवीन

6 मई 2025 - नीदरलैंड्स बनाम यूएई, वीआरए अम्स्टेलवीन

8 मई 2025 - स्कॉटलैंड बनाम यूएई, वीआरए अम्स्टेलवीन

10 मई 2025 - नीदरलैंड्स बनाम स्कॉटलैंड, वीआरए अम्स्टेलवीन

12 मई 2025 - यूएई बनाम नीदरलैंड, कम्पोंग यूट्रेक्ट

14 मई 2025 - यूएई बनाम स्कॉटलैंड, कम्पोंग यूट्रेक्ट

16 मई 2025 - नीदरलैंड्स बनाम स्कॉटलैंड, कम्पोंग यूट्रेक्ट

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications