IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल, न्यूजीलैंड ने गंवाए 9 विकेट; मुंबई टेस्ट हुआ रोमांचक

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

India vs New Zealand, 3rd Test second day report: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। न्यूजीलैंड के पहली पारी के 235 रन के जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 88/6 का स्कोर बनाया था। दूसरे दिन इस स्कोर से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने 177 रन बनाने के लिए अपने बाकी छह विकेट खो दिए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 268 रन बनाए और 33 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर 171 रन बना लिए थे।

Ad

मैच के दूसरे दिन गिरे 15 विकेट

मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। भारतीय पारी के दौरान एजाज पटेल ने भी पंजा खोला था। हालांकि, टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल और ऋषभ पंत की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिला। गिल थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे, क्योंकि वो अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 10 रन से चूक गए। गिल 146 गेंद पर 90 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने उन्हें डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं, पंत के बल्ले से 60 रन निकले। वाशिंगटन सुंदर ने भी 38 रन की अहम पारी खेली।

रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी की कमाल की गेंदबाजी

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में आकाशदीप सिंह पहले ही ओवर में विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने कप्तान टॉम लेथम (1) को पवेलियन लौटाया। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉनवे का विकेट चटकाया। इन दोनों के बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12.3 ओवरों में 53 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया।

वहीं, अश्विन भी तीन विकेट झटकने में सफल रहे। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में विल यंग की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, उन्होंने 51 रन की अहम पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे। एजाज पटेल नाबाद 7 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड ने 143 रन की लीड हासिल की हुई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications