भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन समेत कई दिग्गज शामिल

England v New Zealand - Third LV= Insurance Test Match: Day One - Source: Getty
न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है

New Zealand vs Afghanistan : न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और श्रीलंका टूर के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टिम साउदी की अगुवाई में एक मजबूत टीम का ऐलान किया गया है। इस दौरान केन विलियमसन, टॉम लैथम और एजाज पटेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अगले महीने भारत का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच 9 से 13 सितंबर तक नोएडा में एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद कीवी टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 18 सितंबर से और दूसरा मैच 26 सितंबर से होगा।

न्यूजीलैंड को भारत और श्रीलंका में मुकाबले खेलने हैं। इसी वजह से स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा जोर दिया गया है। तीन बाएं हाथ के और दो दाएं हाथ के स्पिनर्स का चयन किया गया है। एजाज पटेल, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, माइकल ब्रैसवेल और रचिन रविंद्र स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा टॉप ऑर्डर में केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम और डैरिल मिचेल जैसे बल्लेबाज नजर आएंगे। टॉम ब्लंडल को विकेटकीपिंग की भूमिका के लिए सेलेक्ट किया गया है और विल यंग निचले क्रम में खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कई सारे मुकाबले खेलने वाली है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा उन्हें भारत से भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अक्टूबर और नवंबर में दोबारा कीवी टीम भारत का दौरा करेगी। इसके बाद उन्हें अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा।

न्यूजीलैंड की टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है और फाइनल में जाने के लिए अभी उनके पास तीन और सीरीज हैं।

अफगानिस्तान और श्रीलंका टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप कप्तान), डैरिल मिचेल, विल ओ राउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बे सियर्स, केन विलियमसन और विल यंग।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications