सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, कप्तान समेत कई बड़े खिलाड़ी बाहर; CSK के धाकड़ खिलाड़ी को मिली एंट्री

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान केन विलियमसन

New Zealand Contract List: न्यूजीलैंड ने 2024-25 के सीजन के लिए वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस बार कुल 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जिसमें कुछ अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं। रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, विल ओ'रूर्क और जैकब डफी जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की भी वापसी हुई है। हालांकि, केन विलियमसन, लोकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने का नाम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं है।

Ad

विलियमसन और फर्ग्यूसन ने पहले ही न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेने से मना कर दिया था। इसी वजह से इन दोनों को नहीं रखा गया है। वहीं, तेज गेंदबाज मिल्ने ने खुद को आगामी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रखा है। इस तरह इन तीनों ही खिलाड़ियों का नाम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं है। वहीं, संन्यास ले चुके नील वैगनर को भी बाहर किया गया है।

रचिन रवींद्र को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

बाएं हाथ के खिलाड़ी रचिन रवींद्र के लिए पिछले एक साल काफी शानदार रहा। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाया और 10 पारियों में 64.22 कई औसत से तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 578 रन बनाए, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा थे। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक लगाया जिसे उन्होंने 240 रन की बेहतरीन पारी में तब्दील किया था। वह मार्च में न्यूजीलैंड के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में सर रिचर्ड हैडली मेडल पाने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर भी बने थे।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए रचिन ने कहा, "बड़े होते हुए आप देखते हैं कि हर साल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट बाहर आती है और सोचते हैं कि एक दिन आप भी उस लिस्ट में होंगे और अब ऐसा होना काफी अच्छा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए पिछले 12 महीने काफी अच्छे रहे। मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी सुधार करने को देख रहा हूं।"

न्यूजीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में शामिल खिलाड़ी

फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications