New Zealand home season schedule: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने 2024-25 समर के लिए अपने घरेलू सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कई जबरदस्त टीम चुनौती देती नजर आएंगी। न्यूजीलैंड की पुरुष टीम अपने समर सीजन में इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान से भिड़ेगी। बुधवार, 17 जुलाई को न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से घरेलू सीजन दौरान न्यूजीलैंड टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी।इंग्लैंड के खिलाफ अपने समर सीजन की शुरुआत करेगा न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड टीम अपने समर सीजन में सबसे पहले इंग्लैंड की मेजबानी करेगी और 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलते नजर आएगी। इसके बाद, अगले दो मुकाबले 6 और 14 दिसंबर से वेलिंग्टन और हैमिल्टन में खेले जाने हैं। न्यूजीलैंड को इस सीरीज से पहले कुल 6 टेस्ट मुकाबले घर के बाहर खेलने हैं, जिसमें अफगानिस्तान, श्रीलंका और भारत के खिलाफ मैच शामिल हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद कीवी टीम को एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेलना है।इंग्लैंड सीरीज के समापन के बाद, न्यूजीलैंड को श्रीलंका से चुनौती मिलेगी। न्यूजीलैंड की टीम 28 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच टी20 और वनडे में श्रीलंका का सामना करेगी और फिर वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए पाकिस्तान जाएगी,जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होगी। त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शामिल है।चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड अपने घर पर पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मुकाबले खेलने आएगी। टी20 मुकाबले 16 मार्च से शुरू होंगे, वहीं 29 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा।न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के 2024-25 के घरेलू सीजन का शेड्यूलइंग्लैंड सीरीज28 नवंबर - 2 दिसंबर बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च6 दिसंबर - 10 दिसंबर बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट वेलिंग्टन14 दिसंबर - 18 दिसंबर बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट हैमिल्टनश्रीलंका सीरीज 28 दिसंबर बनाम श्रीलंका, पहला टी20 मैच टौरंगा30 दिसंबर बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20 मैच टौरंगा2 जनवरी बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20 मैच नेल्सन5 जनवरी बनाम श्रीलंका, पहला वनडे वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)8 जनवरी बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे हैमिल्टन11 जनवरी बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे ऑकलैंडपाकिस्तान सीरीज 16 मार्च बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 क्राइस्टचर्च18 मार्च बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20 मैच डुनेडिन21 मार्च बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 मैच ऑकलैंड23 मार्च बनाम पाकिस्तान, चौथा टी20 मैच टौरंगा26 मार्च बनाम पाकिस्तान, पांचवां टी20 वेलिंग्टन (स्काई स्टेडियम)29 मार्च बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे नेपियर2 अप्रैल बनाम पाकिस्तान, दूसरा वनडे हैमिल्टन5 अप्रैल बनाम पाकिस्तान, तीसरा वनडे टौरंगाऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से भिड़ेगी न्यूजीलैंड महिला टीमन्यूजीलैंड की महिला टीम समर सीजन के दौरान घर पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जिसमें छह वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज दो हिस्सों में खेलेगी, जिसमें से तीन वनडे दिसंबर में खेले जाएंगे और फिर मार्च के अंत में टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए फिर वापस आएगी। श्रीलंका टीम मार्च में अपनी पूरी सीरीज खेलेगी।न्यूजीलैंड महिला टीम के घरेलू सीजन का शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 19 दिसंबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)21 दिसंबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)24 दिसंबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)श्रीलंका सीरीज 4 मार्च बनाम श्रीलंका, पहला वनडे नेपियर7 मार्च बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे नेल्सन9 मार्च बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे नेल्सन14 मार्च बनाम श्रीलंका, पहला टी20 मैच क्राइस्टचर्च16 मार्च बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20 क्राइस्टचर्च18 मार्च बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20 मैच डुनेडिनऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 21 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20 मैच ऑकलैंड23 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच टौरंगा26 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी-20 वेलिंग्टन (स्काई स्टेडियम)