न्यूजीलैंड का घरेलू सीजन रोमांच से होगा भरपूर, पाकिस्तान की टीम भी 8 मुकाबलों में चुनौती देती आएगी नजर 

New Zealand v Pakistan - Men
न्यूजीलैंड कई बड़ी टीम की मेजबानी करेगा

New Zealand home season schedule: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने 2024-25 समर के लिए अपने घरेलू सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कई जबरदस्त टीम चुनौती देती नजर आएंगी। न्यूजीलैंड की पुरुष टीम अपने समर सीजन में इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान से भिड़ेगी। बुधवार, 17 जुलाई को न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से घरेलू सीजन दौरान न्यूजीलैंड टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ अपने समर सीजन की शुरुआत करेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड टीम अपने समर सीजन में सबसे पहले इंग्लैंड की मेजबानी करेगी और 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलते नजर आएगी। इसके बाद, अगले दो मुकाबले 6 और 14 दिसंबर से वेलिंग्टन और हैमिल्टन में खेले जाने हैं। न्यूजीलैंड को इस सीरीज से पहले कुल 6 टेस्ट मुकाबले घर के बाहर खेलने हैं, जिसमें अफगानिस्तान, श्रीलंका और भारत के खिलाफ मैच शामिल हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद कीवी टीम को एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेलना है।

इंग्लैंड सीरीज के समापन के बाद, न्यूजीलैंड को श्रीलंका से चुनौती मिलेगी। न्यूजीलैंड की टीम 28 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच टी20 और वनडे में श्रीलंका का सामना करेगी और फिर वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए पाकिस्तान जाएगी,जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होगी। त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शामिल है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड अपने घर पर पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मुकाबले खेलने आएगी। टी20 मुकाबले 16 मार्च से शुरू होंगे, वहीं 29 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा।

न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के 2024-25 के घरेलू सीजन का शेड्यूल

इंग्लैंड सीरीज

28 नवंबर - 2 दिसंबर बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च

6 दिसंबर - 10 दिसंबर बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट वेलिंग्टन

14 दिसंबर - 18 दिसंबर बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट हैमिल्टन

श्रीलंका सीरीज

28 दिसंबर बनाम श्रीलंका, पहला टी20 मैच टौरंगा

30 दिसंबर बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20 मैच टौरंगा

2 जनवरी बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20 मैच नेल्सन

5 जनवरी बनाम श्रीलंका, पहला वनडे वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)

8 जनवरी बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे हैमिल्टन

11 जनवरी बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे ऑकलैंड

पाकिस्तान सीरीज

16 मार्च बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 क्राइस्टचर्च

18 मार्च बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20 मैच डुनेडिन

21 मार्च बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 मैच ऑकलैंड

23 मार्च बनाम पाकिस्तान, चौथा टी20 मैच टौरंगा

26 मार्च बनाम पाकिस्तान, पांचवां टी20 वेलिंग्टन (स्काई स्टेडियम)

29 मार्च बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे नेपियर

2 अप्रैल बनाम पाकिस्तान, दूसरा वनडे हैमिल्टन

5 अप्रैल बनाम पाकिस्तान, तीसरा वनडे टौरंगा

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से भिड़ेगी न्यूजीलैंड महिला टीम

न्यूजीलैंड की महिला टीम समर सीजन के दौरान घर पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जिसमें छह वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज दो हिस्सों में खेलेगी, जिसमें से तीन वनडे दिसंबर में खेले जाएंगे और फिर मार्च के अंत में टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए फिर वापस आएगी। श्रीलंका टीम मार्च में अपनी पूरी सीरीज खेलेगी।

न्यूजीलैंड महिला टीम के घरेलू सीजन का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

19 दिसंबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)

21 दिसंबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)

24 दिसंबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)

श्रीलंका सीरीज

4 मार्च बनाम श्रीलंका, पहला वनडे नेपियर

7 मार्च बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे नेल्सन

9 मार्च बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे नेल्सन

14 मार्च बनाम श्रीलंका, पहला टी20 मैच क्राइस्टचर्च

16 मार्च बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20 क्राइस्टचर्च

18 मार्च बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20 मैच डुनेडिन

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

21 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20 मैच ऑकलैंड

23 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच टौरंगा

26 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी-20 वेलिंग्टन (स्काई स्टेडियम)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications