क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाना बड़ी उपलब्धि माना जाता है। अब तक चुनिंदा बल्लेबाज ही ये कारनामा कर पाने में सफल हुए हैं। ऐसे ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Newzealand Cricket Team) के बल्लेबाज विल यंग (Will Young) ऐसा कारनामा करने से चूक गए हैं। अपनी घरेलू टी-20 लीग में यंग ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए लेकिन छठी गेंद पर वह छक्का नहीं जड़ सके।शीर्षक्रम के बल्लेबाज यंग न्यूजीलैंड की घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट से खेलते हैं। बीते शनिवार (14 जनवरी) को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का सामना ऑकलैंड से हुआ, जिसमें यंग के बल्ले से जबरदस्त पारी देखने को मिली। दरअसल, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए यंग ने बाएं हाथ के स्पिनर लुइस डेलपोर्ट के ओवर की शुरुआती पांच गेंदों में लगातार छक्के जड़ दिए। जब वह छह छक्के लगाने की दहलीज पर खड़े थे और ऐसा लग रहा था कि यंग भी उन बल्लेबाजों के विशेष क्लब में अपना नाम अंकित करवा लेंगे, तब वह आउट हो गए।Spark Sport@sparknzsportWhat a crazy over!!66666W Will Young v Louis DelportWatch Aces v Stags live and on-demand on Spark Sport#SparkSport #SuperSmashNZ12127What a crazy over!!66666W 🔥Will Young v Louis DelportWatch Aces v Stags live and on-demand on Spark Sport#SparkSport #SuperSmashNZ https://t.co/JPllm81Qsfअपने उस ओवर की आखिरी गेंद को लुइस ने शार्ट पिच लेंथ पर डाला, जिस पर यंग ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले से अच्छे से सम्पर्क में नहीं आई और परिणामस्वरुप वह बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। यंग के इस विकेट का विपक्षी टीम ने खूब जश्न मनाया। उन्होंने 27 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में चार चौके और सात छक्के शामिल रहे।वहीं अगर मैच की बात करें तो सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से मुकाबला 29 रन से जीत लिया। गौरतलब हो कि ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को सिर्फ 9.2 ओवर ही बल्लेबाजी करना का मौका मिल सका, जिसमें उन्होंने दो विकेट खोकर 108 रन बना लिए थे। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टीम को जीत मिल गई।