न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बॉलिंग कोच शेन जर्गेनसन का मानना है कि कीवी टीम की गेंदबाजी वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन है। उनके मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस बात पर मुहर लग गई है कि हमारी बॉलिंग वर्ल्ड में बेस्ट है।मीडिया से बातचीत में शेन जर्गेनसन ने दावा किया कि टीम के हालिया परफॉर्मेंस से पता चलता है कि गेंदबाजी कितनी जबरदस्त है और ये उन्हें काफी पहले से ही लगता था। उन्होंने कहा,मेरा ऐसा मानना है कि हमारी बॉलिंग वर्ल्ड में बेस्ट है। मैं खुद इस बारे में काफी समय से सोच रहा था। मेरे हिसाब से अब हम खुले तौर पर ऐसा कह सकते हैं। ये कोई एक या दो बेहतर परफॉर्मेंस नहीं है बल्कि ये काफी लंबे समय से हो रहा है।ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को ही ओपन करना चाहिए"Most wickets for NZ in test victories:177 Trent Boult (ave 22)175 Tim Southee (ave 21)173 Richard Hadlee (ave 13)130 Neil Wagner (ave 21)129 Daniel Vettori (ave 21)#WTC21— Francis Payne (@FPayne100) June 24, 2021न्यूजीलैंड के गेंदबाज एक दूसरे पर काफी भरोसा करते हैं - बॉलिंग कोचशेन जर्गेनसन ने बताया कि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी क्यों इतना खतरनाक है। उनके मुताबिक गेंदबाजों में एक दूसरे के प्रति काफी ज्यादा विश्वास है। उन्होंने आगे कहा,गेंदबाजी ग्रुप में एक विश्वास है, वे जिस तरह से प्लानिंग करते हैं, जितने फिट हैं और जितना भरोसा एक दूसरे पर करते हैं उसकी वजह से कॉम्बिनेशन काफी शानदार है। सबसे जरूरी चीज है भरोसा और वो गेंदबाजों के पास काफी है। यही चीज सबसे अहम है।आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कीवी गेंदबाजों ने दोनों ही पारियों में भारतीय टीम को जल्द समेटकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। खासकर दूसरी पारी में जबरदस्त बॉलिंग सभी गेंदबाजों ने की।ये भी पढ़ें: "भारतीय महिला खिलाड़ियों को टॉप टीमों से मुकाबला करने के लिए अपने एप्रोच में बदलाव करना होगा