India vs New Zealand First Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की हालत इस वक्त काफी खराब है। टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में मात्र 46 रन पर ही आउट हो गई। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का तीसरा सबसे कम स्कोर है। वहीं भारतीय सरजमीं पर भारत का यह सबसे कम टोटल है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने बढ़िया शुरुआत की। कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। चायकाल तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉनवे 61 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जबकि विल यंग 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। मात्र 34 रन तक 7 खिलाड़ी आउट हो गए और इसके बाद 46 रन तक पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 49 गेंद पर 2 चौके की मदद से 20 रन बनाए। जबकि यशस्वी जायसवाल सेकेंड हाईएस्ट स्कोरर रहे। वो 63 गेंद पर 1 चौके की मदद से 13 रन ही बना सके। बाकी कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। भारत के कुल मिलाकर पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल एक भी रन नहीं बना पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 5 और विलियम ओ राउरके ने 4 विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया।केएल राहुल ने स्लिप में ड्रॉप किया कैचइसके जवाब में कीवी टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इस दौरान टॉम लैथम ने तो संभलकर खेला लेकिन डेवोन कॉनवे ने अटैकिंग एप्रोच अपनाया। कॉनवे ने मात्र 64 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 61 रनों की पारी खेली और अभी भी नाबाद हैं। इस दौरान केएल राहुल ने स्लिप में एक आसान सा कैच भी ड्रॉप किया। भारत ने इस मैच में अपनी सरजमीं पर सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। ओवरऑल भारत का यह तीसरा सबसे कम स्कोर है।