न्यूजीलैंड के कप्तान ने क्यों श्रीलंका के खिलाफ मिली हार को किया याद, भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम जीत के बाद हुए खुश (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)
न्यूजीलैंड के कप्तान टैम लाथम जीत के बाद हुए खुश (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)

Tom Latham on New Zealand Win: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 113 रन की धमाकेदार जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पुणे की जबरदस्त जीत के बाद कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस जीत को अपने लिए बहुत ही खास अहसास बताया।

Ad

पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर पूरी तरह से डोमिनेट किया। जिसके दम पर उन्होंने शानदार जीत हासिल की। इस जीत को कप्तान लैथम ने टीम एफर्ट करार दिया और साथ ही उन्होंने टीम की प्लानिंग का भी खुलासा किया।

जीत के बाद खुश हुए कीवी कप्तान टीम लैथम

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ये टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बहुत ही खुश नजर आए। उन्होंने इस जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि,

“यह निश्चित रूप से एक खास एहसास है। यहां आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह एक टीम एफर्ड है। यह मैच सही समय पर हर कदम उठाने का एक साफ एग्जामपल था। बहुत खास।“
“जब आप यहां आते हैं, तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम अपने पैरों पर खड़े रहना चाहते थे और जिस तरह से मिचेल सेंटनर ने पहली पारी में गेंदबाजी की, वह शानदार थी। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की।“
Ad

"श्रीलंका से मिली हार से लिया सबक"

इसके बाद कीवी कप्तान ने श्रीलंका में मिली हार को सबक बताते हुए आगे कहा कि,

“मुझे लगा कि हमने श्रीलंका में बहुत बुरा नहीं खेला। आप नतीजें देखें, लेकिन हमने कुछ अच्छी चीजें की। हम बेसिक पर टिके रहना चाहते थे। हम अपने शॉट मारना चाहते थे और हमें लगा कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।“

मैच के दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद टीम की प्लानिंग को लेकर उन्होंने कहा कि,

“बस पॉजिटिव रहना चाहते थे। हमने कल रात खुद को फ्रंट फुट पर रखा। रन महत्वपूर्ण थे। सुबह जिस तरह से जीपी (ग्लेन फिलिप्स) ने खेला, वह बहुत अहम था। भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन हमने सफलता हासिल की। यह एक शानदार मिडिल सेशन था। न केवल मिच(सेंटनर) बल्कि जीपी(ग्लेन फिलिप्स) और एजाज (एजाज पटेल) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। अंतिम तीन विकेट लेने में काफी समय लगा, लेकिन यह शानदार था।“

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications