Rachin Ravindra Injury : न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र हाल ही में इंजरी का शिकार हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए मैच के दौरान रचिन रविंद्र बुरी तरह से घायल हो गए थे। कैच लेने के प्रयास में गेंद उनके मुंह पर लग गई थी और इसी वजह से उनके मुंह से खून बहने लगा था। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अब रचिन रविंद्र की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर रचिन रवींद्र की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज के तहत लाहौर में पहला मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर के दौरान खुशदिल शाह ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ हवा में एक शॉट खेला। गेंद को हवा में देखने के बाद रचिन ने कैच लपकना चाहा, लेकिन शायद वो सही पोजीशन में नहीं आ पाए और गेंद सीधा जाकर उनके चेहरे से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रचिन मैदान पर गिर पड़े। उनके चेहरे से खून निकलने लगा और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।रचिन रवींद्र की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेटअब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करके रचिन रवींद्र की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड ने अपने बयान में कहा,रचिन रवींद्र को पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई नेशन सीरीज के तहत खेले गए वनडे मैच में मिली जीत के दौरान माथे पर गेंद लग गई थी और इसी वजह से वो चोटिल हो गए थे। रचिन रवींद्र के सिर पर चोट का प्राथमिक मूल्यांकन किया गया और मैदान पर ही टांके लगाने पड़े थे। वो अन्यथा ठीक हैं और HIA प्रोटोकॉल के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने की संभावना नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई टीमें अपने खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही हैं। कई सारी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम कतई नहीं चाहेगी कि रचिन रवींद्र की इंजरी गहरी हो और टूर्नामेंट में उनके खेलने पर खतरा मंडराए।