New Zealand Cricket Team Head Coach Position: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में अपनी टीम को पहुंचाने वाले हेड कोच गैरी स्टीड का कार्यकाल अब खत्म होने वाला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ पिछले काफी लंबे समय से इस अहम जिम्मेदारी को निभा रहे गैरी स्टीड अब भले ही टेस्ट फॉर्मेट में कोच बने रहना चाहते हैं लेकिन उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट में दूर रहने का मन बना लिया है।
न्यूजीलैंड के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं गैरी स्टीड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच का उनका कार्यकाल 2025 के मध्य में खत्म होने जा रहा है। गैरी स्टीड ब्लैककैप्स टीम के लिए पिछले करीब 7-8 साल से जुड़े हुए हैं। वो टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में हेड कोच के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। लेकिन इस कार्यकाल के खत्म होने के बाद वो व्हाइट बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं। जिसकी पुष्टी उन्होंने खुद ही कर दी है।
गैरी स्टीड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब हेड कोच में से एक माने जाते हैं। उनके कार्यकाल में इस टीम ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। गैरी स्टीड 2018 में माइक हेसन के कार्यकाल के खत्म होने के बाद कीवी टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद 2020 और 2023 दो बार उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया गया। अब जून 2025 में उनका ये तीसरा कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। लेकिन वो अब आगे टेस्ट फॉर्मेट में इस क्रम को जारी रखना चाहते हैं लेकिन उनका लिमिटेड फॉर्मेट को छोड़ने का इरादा है।
न्यूजीलैंड के हेड कोच अगले कार्यकाल में चाहते हैं सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट
उन्होंने खुद ही इस बात का संकेत दिया है। गैरी स्टीड ने आगे के कार्यकाल को लेकर अपनी बात रखी और कहा,
"मैं कुछ समय के लिए भागदौड़ वाली लाइफ से दूर रहने और अपने फ्यूचर के बारे में सोचने के लिए उत्सुक हूं। मेरा ध्यान कम अनुभवी टीम के साथ सीजन को मजबूती से खत्म करने पर रहा है। पिछले छह से सात महीने सितंबर से बिना रुके क्रिकेट एक्शन के साथ विशेष रूप से बिजी रहे हैं।”
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
“मैं अब अपने विकल्पों का मूल्यांकन करना चाहता हूं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मेरे पास कोचिंग की क्षमता बची हुई है, हालांकि सभी फॉर्मेट में मुख्य कोच के रूप में क्षमता नहीं है। अगला महीना मुझे अपनी वाइफ, फैमिली और अन्य लोगों के साथ स्थिति पर ज्यादा चर्चा करने का मौका देगा। इस समय के चिंतन के बाद मैं यह जानने की बेहतर स्थिति में रहूंगा कि मैं टेस्ट कोचिंग पद के लिए फिर से आवेदन करना चाहता हूं या नहीं।”