Muhammad Abbas Breaks Krunal Pandya Big Record : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर में खेला गया। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। कीवी टीम ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए मोहम्मद अब्बास ने अपना डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में धुआंधार पारी खेल एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।मोहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में जड़ा सबसे तेज अर्धशतकमोहम्मद अब्बास न्यूजीलैंड के लिए छठे नंबर पर बैटिंग करने आए और इस दौरान काफी विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने मात्र 26 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इस दौरान मोहम्मद अब्बास ने सिर्फ 24 गेंद पर ही अर्धशतक लगाया। उन्होंने वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के क्रुणाल पांड्या के नाम था। उन्होंने अपने डेब्यू वनडे में 26 गेंद पर अर्धशतक लगाया था लेकिन अब मोहम्मद अब्बास ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी एकतरफा मातपहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम मुकाबला जीत नहीं पाई।न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में मार्क चैपमैन ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 111 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 132 रनों की पारी खेली। जबकि डैरिल मिचेल ने भी 84 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 76 रन बनाए।टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर आजम समेत कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 49 गेंद पर 36 और उस्मान खान ने 33 गेंद पर 39 रन बनाए। इसके बाद बाबर आजम ने काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 83 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। सलमान अली आगा ने 48 गेंद पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।