चैंपियंस ट्रॉफी से पहले धाकड़ तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा; टीम को लग सकता है तगड़ा झटका 

New Zealand v Sri Lanka - ICC Men
New Zealand v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Lockie Ferguson Doubtful for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा सकता है। दरअसल, तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। उनके हैमस्ट्रिंग में चोट लगने की खबर सामने आई है। फर्ग्यूसन को ये चोट दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल टी20 लीग के दौरान लगी है। अब न्यूजीलैंड की टीम उनकी फिटनेस को लेकर चिंतित है।

Ad

लोकी फर्ग्युसन चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर

बता दें कि लोकी फर्ग्युसन ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स की कप्तानी कर रहे हैं। बीते बुधवार को दुबई कैपिटल्स के विरुद्ध हुए पहले क्वार्टर फाइनल में फर्ग्युसन ने अपने चौथे ओवर में सिर्फ 5 गेंदें फेंकी थी और वह समस्या में होने की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद मोहम्मद आमिर ने फेंकी थी। मैच की समाप्ति के बाद फर्ग्युसन ने प्रेजेंटेशन में बताया था कि उन्हें थोड़ी सी हैमस्ट्रिंग की समस्या है। इसी के साथ उन्हें मैच की आखिरी गेंद नहीं फेंक पाने का मलाल भी रहा।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के अनुसार, चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए अगले दिन फर्ग्यूसन का स्कैन किया गया। न्यूजीलैंड टीम को अभी और जानकारी का इंतजार है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के शुरू होने से एक दिन पहले स्टीड ने एक बयान देते हुए कहा,

"लॉकी का कल (गुरुवार) यूएई में स्कैन हुआ था।हमारे पास तस्वीरें हैं और हम रेडियोलॉजिस्ट से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जो हमें इसकी गंभीरता के बारे में बताएगा। ऐसा लग रहा है कि हैमस्ट्रिंग में मामूली चोट है, इसलिए हम इस बारे में सलाह लेने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ही हम यह निर्णय लेंगे कि क्या लॉकी पाकिस्तान आएंगे या हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी जगह किसी और को लाना होगा।"
Ad

फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और उनकी अनुपस्थिति प्रतियोगिता के लिए उनकी तैयारी को बाधित कर सकती है।

चोटिल होने की वजह से फर्ग्यूसन शारजाह वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में भी नहीं खेले थे और उनकी जगह सैम करन ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था। टॉस के दौरान करन ने बताया था कि फर्ग्यूसन चोटिल हैं, लेकिन उन्होंने चोट की गंभीरता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। फर्ग्यूसन की टीम डेजर्ट वाइपर्स ILT20 2025 के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। फाइनल मैच में वाइपर्स के सामना दुबई कैपिटल्स से होना है। फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications