New Zealand PM play gully cricket in Delhi: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो न्यूजीलैंड का नहीं बल्कि दिल्ली का है। दरअसल न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री इस समय भारत दौरे पर हैं। यह वीडियो 19 मार्च यानि आज का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने ईंटो की विकेट बनाकर, सड़क पर बाउंड्री लाइन खींचकर, उन्होंने बिलकुल आम लोगों की तरह बच्चोंं के साथ इस खेल के एंजॉय किया। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का यह मुकाबला न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर और स्पिनर एजाज पटेल के साथ था। वहीं दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने क्रिस्टोफर लक्सन का खूब साथ दिया। आपको दिखाते हैं यह वीडियो।न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने दिल्ली की गलियों में खेला क्रिकेटसोशल मीडिया पर इस खास मैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा, "न्यूजीलैंड और भारत को क्रिकेट के प्रति हमारे साझा प्रेम से अधिक कोई चीज एकजुट नहीं करती।"वीडियो में आप देख सकते हैं कि एजाज पटेल का कैच जब न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने पकड़ा तो विकेट के पीछे खड़े कपिल देव भी काफी खुश और हैरान हो गए। न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने भी उनकी कैच की तारीफ की। View this post on Instagram Instagram Postन्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ खेलकर बच्चे भी काफी खुश नजर आए। सभी ने खूब पोज देते हुए फोटोज क्लिक कराई।भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से की मुलाकातआपको बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इस वक्त भारत के दौरे पर हैं। भारत आकर उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की थी। यह मुलाकात दिल्ली में हुई थी। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रकाबगंज साहिब गए थे, जहां उनका सम्मान किया गया। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी, जिसका फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।