PAK-W vs NZ-W: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश पाने के लिए ये मैच काफी अहम है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन ये फैसला उसके लिए सही साबित नहीं हुआ। दरअसल, पहले खेलते हुए कीवी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। इस तरह अब टीम इंडिया के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जगती हुई नजर आ रही हैं।न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की ओर से देखने को मिला खराब प्रदर्शनटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े थे। लेकिन जॉर्जिया प्लिमर का विकेट गिरने के साथ ही मानों न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच पवेलियन पहले लौटने की होड़ मच गई। 58 के स्कोर तक न्यूजीलैंड के तीन प्रमुख बल्लेबाज आउट होकर ड्रेसिंग रूम पहुंच चुके थे। कप्तान सोफी डिवाइन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 19 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। बेट्स टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 29 गेंदों में 28 रन बनाए। वहीं, ब्रूक हालीडे ने 22 रन का योगदान। कीवी टीम किसी तरह पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 110 रन बनाने में सफल हुई। पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर तीन विकेट झटके। View this post on Instagram Instagram Postकिसकी जीत से होगा भारत को फायदा?भारतीय फैंस की भी नजरें इस मुकाबले पर गढ़ी हुई हैं, क्योंकि टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार है। लेकिन उसके अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी इस रेस में शामिल हैं। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस इस मैच को जीतने की जरूरत है। वहीं, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए 111 रन के टारगेट को 10.4 ओवरों के भीतर चेज करना होगा।अगर 10.4 ओवरों के बाद पाकिस्तान टीम टारगेट को हासिल करती है, तो हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप ए से कौन सी दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।