New Zealand vs South Africa Final Zimbabwe T20I Tri-Series: जिम्बाब्वे में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल हरारे में हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 180/5 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका पूरे ओवर खेलने के बावजूद 177/6 का ही स्कोर बना पाई। एक समय लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका को आसान जीत मिल जाएगी लेकिन फिर आखिरी ओवर में बाजी पलट गई और प्रोटियाज हाथ में छह विकेट होने के बावजूद जीत के लिए जरूरी 7 रन नहीं बना पाए।टॉप ऑर्डर के योगदान से न्यूजीलैंड ने बनाया अच्छा स्कोरटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। टिम साइफर्ट के साथ मिलकर डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 75 रनों की साझेदारी की। हालांकि, साइफर्ट ज्यादा तेज नहीं खेल पाए और 28 गेंदों में 30 रन ही बनाए। कॉनवे ने 31 गेंदों का सामना किया और छह चौके व एक छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। मार्क चैपमैन ने निराश किया और वह सिर्फ 3 रन ही बना पाए। रचिन रवींद्र ने तेजतर्रार पारी खेली और 27 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। माइकल ब्रेसवेल ने 12 गेंदों में 15 रन बनाए। वहीं डैरिल मिचेल 14 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस का प्रयास नहीं आया कामलक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी जबरदस्त रही। रीजा हेंड्रिक्स और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। प्रीटोरियस ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। वहीं हेंड्रिक्स के बल्ले से 31 गेंदों में 37 रन आए। कप्तान रासी वैन डर डुसेन 18 और रुबिन हरमन 11 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, डेवाल्ड ब्रेविस ने 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल दक्षिण अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया लेकिन फिर वह आउट हो गए। वहीं जॉर्ज लिंडे भी 10 रन बनाकर चलते बने। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 4 रन बनाने थे लेकिन कोई रन नहीं आया। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने तीन ओवर में दो विकेट झटके।