हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 92 रन बनाकर सिमट गई। कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 14.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी और टीम इससे कभी उबर नहीं पाई। भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में ये 7वां सबसे न्यूतनम स्कोर है।आइए जानते हैं भारतीय बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन को लेकर किसने क्या कहा:एक यूजर ने लिखा कि जब विराट कोहली ने अपना टीवी ऑन किया तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था:#NZvIND #4thODI #IndvnzMeanwhile When Virat opened his T.V pic.twitter.com/qgu5YPPFqz— HIMANSHU (@UnIndian_) January 31, 2019एक यूजर ने लिखा कि इस वक्त एम एस धोनी की कमी खल रही है:Anybody missing me???......#4thODI Trent Boult pic.twitter.com/x4mOrTGS5L— MS DHONI Fan Club (@Beast_G10) January 31, 2019एक यूजर ने लिखा कि अब आपको पता चल गया होगा कि धोनी इन परिस्थितियों में क्यों धीमा खेलते हैंNow you know why Dhoni plays slow in these conditions. #4thODI— Prateek Sank Sinha (@sank_sinha) January 31, 2019एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की परिस्थितियों में एम एस धोनी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। भले ही अब वो थोड़ा धीमा खेलने लगे हैं लेकिन वो टीम को काफी स्थिरता प्रदान करते हैं:we need Dhoni in our team for situations like today. He may have gotten old and a little slow but adds a lot of stability to the team #4thODI— Gourav (@gouravg13497007) January 31, 2019मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी को देखकर एक ही शब्द कहा जा सकता है और वो ही सनसनीखेज गेंदबाजी:This spell from Trent Boult is, in one word, sensational. What a bowler!— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 31, 2019पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि ट्रेंट बोल्ट के 10 ओवरों के स्पेल ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। लेकिन अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक जिस तरह से आउट हुए, उससे काफी दुख हुआ। उन्होंने खराब शॉट्स खेले।A Ten-Over spell by Boult. Broke the back of India’s batting. But two dismissals that disappointed more came from the other end—Rayudu and DK. Both loose shots. #IndvNZ @StarSportsIndia— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 31, 2019इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा कि मैं ये विश्वास नहीं कर सकता कि कोई टीम आज के जमाने में भी 100 रन के भीतर ऑल आउट हो सकती है:92 all out India ... Can’t believe any team would get bowled out for under a 100 these days !!!!!!— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 31, 2019Indian batsmen today:pic.twitter.com/FgaJZquC56#NZvIND— Saniya (@touche_always) January 31, 2019एक यूजर ने लिखा कि के एल राहुल भी इंडिया ए के खिलाफ जीरो रन पर आउट हो गए हैं:Meanwhile KL Rahul got out for a golden duck for India A against England lions...— Broken Cricket (@BrokenCricket) January 31, 2019Get Cricket News In Hindi Here.