वेलिंग्टन में खेले गए पांचवे एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायडू और विजय शंकर की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 252 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रन ही बना पाई। अंबाती रायडू को उनकी 90 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में 9 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है और टीम की इस जीत पर ट्टिटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा 'सिर्फ 18 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की जबरदस्त जीत। मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी। रोहित शर्मा ने जिस तरह से गेंदबाजों का प्रयोग किया वो काबिलेतारीफ है।'Great to win this game after being 18-4, great contributions from the middle, lower order today and really loved the way @ImRo45 used these combination of bowlers. Congratulations @BCCI #NZvInd pic.twitter.com/FXR6tDSzLt— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 3, 2019पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने लिखा 'भारतीय टीम की लगातार जीत देखकर काफी अच्छा लग रहा है। अंबाती रायडू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और हार्दिक पांड्या की भी वापसी जबरदस्त रही। न्यूजीलैंड में एक जबरदस्त सीरीज जीत।'Good to see the team clicking and contributing towards the victory. @rayuduambati was great today along with the comeback man @hardikpandya7. A good series win in New Zealand for us. #NZvIND pic.twitter.com/rXxfnML16i— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) February 3, 2019मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा '18/4 की मुश्किल परिस्थिति से भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और मैच जीता।'Recovered from an early collapse. And then defended a reasonably small total...well done, India 😊🙌 #NZvInd @StarSportsIndia— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 3, 2019हरभजन सिंह ने लिखा ' भारतीय टीम की शानदार जीत। 4-1 से सीरीज जीतने पर बधाई।'Fantastic top top victory this is by our boys in blue in New Zealand 4-1 💥... congratulations @BCCI 💪— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 3, 2019एक यूजर ने लिखा कि हार्दिक पांड्या ने मैच में सारा फर्क पैदा किया।#5thODIHardik pandya makes the main difference.Congrats India.— Dr.Dilip bachani (@dilip_bachani) February 3, 2019हार्दिक पांड्या के 3 गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाने को लेकर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।A great hat-trick of sixes by Hardik Pandaya! 'Coffee with Karan' was embedded on the cricket ball I suppose 😂 #NZvIND #5thODI— _righttoaventure (@anandita971) February 3, 2019पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा 'भारतीय टीम द्वारा शानदार जीत। इससे टीम काफी खुश होगी और सीरीज पहले ही जीतने के बाद आज जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वो देखकर काफी अच्छा लगा। मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेंदबाजी भी अच्छी की।Fantastic win from India. This one will really please the team a lot & I just loved the intensity with which they bowled today ,despite having already won the series. Great contributions from the middle order with the bat and some excellent bowling by each of the bowlers #NZvIND— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 3, 2019Get Cricket News In Hindi Here.