भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर तीसरे वन-डे में लगातार जीत दर्ज कर सीरीज जीत के साथ ही 3-0 की अजेय बढ़त भी प्राप्त की। भारत ने न्यूजीलैंड से मिले 244 रनों के लक्ष्य को 5 ओवर शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक और अम्बाती रायडू ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। इनके अलावा रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाए और एक शतकीय साझेदारी करते हुए कीवी टीम की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।टॉस न्यूजीलैंड ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही नहीं रहा। हालांकि उनके लिए रॉस टेलर ने अकेले क्रीज पर समय बिताया और 93 रन की पारी खेली। अन्य किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिलने की वजह से कीवी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। भारत के लिए प्रतिबन्ध के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले लेकिन मोहम्मद शमी को 3 विकेट मिले और वे मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए। टीम इंडिया के लिए एक निराशा वाली बात यह भी रही कि अम्बाती रायडू के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध मानते हुए आईसीसी ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया। इन सबके बीच ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं से आपको रूबरू कराते हैं।Rayudu and Karthik have done their chances no harm. Was a good situation to come into but they have finished this easily— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 28, 2019(रायडू और कार्तिक के पास खुद के लिए यह अच्छा मौका था कि वे और रुक सकते थे लेकिन उन्होंने इसे जल्दी ही समाप्त कर दिया)#AmbatiRayudu being banned from bowling is like banning Armaan Kohli from acting in films. They both do very little of it.— Naomi Datta (@nowme_datta) January 28, 2019(अम्बाती रायडू को गेंदबाजी से बैन करना अरमान कोहली को फिल्मों से बैन करने जैसा है)Shame Dinesh Karthik. Dhoni would’ve taken it to the last over and made it exciting #NZvsIND— The Goan Patiala 🥃 (@TheGoanPatiala) January 28, 2019(कार्तिक इस मैच को धोनी अंतिम गेंद तक ले जाते और रोमांचक बनाते)I really don't want people to not notice how Dinesh Karthik (@DineshKarthik ) is performing in every game. He may not score big runs, but each game that he has played for India in the last few matches he has stayed Not Out and is scoring runs and hitting boundaries. #TeamIndia— Nihar Pαlωe (@iNiharPalwe) January 28, 2019(मैं यह नहीं चाहता कि लोग कार्तिक को नोटिस न करें, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में इंडिया के लिए बड़े रन नहीं बनाए लेकिन जब भी बनाए हैं, नॉट आउट रहते हुए और चौके लगाते हुए बनाए)Dinesh Karthik deserves to be in the squad more than Dhoni.#NZvIND @DineshKarthik pic.twitter.com/ctiE4FSnWj— Bhupesh Dave (@Bhupesh_live) January 28, 2019(दिनेश कार्तिक टीम में महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा हक़दार हैं)This ban means nothing coz he won't ball again it was one off thing. 🤣🤣🤣 #AmbatiRayudu— Lord Voldemort (@Smart_Ladka) January 28, 2019(यह बैन कुछ नहीं है क्योंकि यह एक ऑफ़ चीज थी)So #AmbatiRayudu is banned from international bowling, and with immediate effect!Apparently, the ban will stay unless Ambati Rayudu can prove he can bowl with a legal action. pic.twitter.com/US7QrJuKlE— VINAY DUBEY (@Vinaydubey0) January 28, 2019Get Cricket News In Hindi Here.