ICC Women's T20 World Cup 2024 Live telecast and Streaming: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच अपने आखिरी पड़ाव पर है, जहां न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खिताबी जंग होनी हैं। दोनों ही टीमें अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर यहां तक पहुंची हैं। दुबई में रविवार को होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल3 अक्टूबर से 10 टीमों के साथ शुरु हुए इस टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर के बीच न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बनाई। दोनों ही टीमें रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खिताब जीतने के इरादें से मैदान में उतरेगी। जहां एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया। जहां दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया, तो वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर तीसरी बार फाइनल में स्थान पक्का किया। कहां पर देखें फाइनल मैच?महिला टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जंग का मजा आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। मैच की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर की जाएगी। वहीं Disney+ Hotstar पर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। भारतीय समयानुसार फाइनल मैच रविवार (20 अक्टूबर) शाम को 7.30 बजे से शुरू होगा।दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड कुल मैच- 16न्यूजीलैंड जीता- 11दक्षिण अफ्रीका जीता- 4बेनतीजा- 1दोनों टीमों का फुल स्क्वॉडदक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), एनेक बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नदीन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, माइक डी रिडर, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्टा, मारिजाना कैप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायन न्यूजीलैंड महिला टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रॉन जोनास, लेई कास्पेरेक, अमेलिया केर, जेस केर, रोज़मेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू