यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड, दौरे का हुआ ऐलान 

न्यूजीलैंड यूएई में तीन टी20 मुकाबले खेलेगी
न्यूजीलैंड यूएई में तीन टी20 मुकाबले खेलेगी

न्यूजीलैंड की टीम अगस्त में यूएई का दौरा (UAE vs NZ) करेगी। इस दौरे पर कीवी टीम यूएई टीम के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे से पहले खेले जायेगी। इंग्लैंड जाने से पहले न्यूजीलैंड यूएई जाएगी और वहां छोटे फॉर्मेट के तीन मुकाबलों में नजर आएगी। यूएई और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के वेन्यू का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन दौरे की आधिकारिक तारीखों की घोषणा हो चुकी है।

Ad

यह दूसरा मौका होगा जब यूएई के खिलाफ न्यूजीलैंड एक पूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलते नजर आएगी। इस पहले दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत 1996 वर्ल्ड कप के दौरान फैसलाबाद, पाकिस्तान में हुई थी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें खुशी है कि न्यूजीलैंड की टीम यूएई के खिलाफ खेलेगी। उन्होंने कहा,

ग्लोबल क्रिकेट परिवार के संदर्भ में, यह महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे की मदद करते रहें, और खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाएं। न्यूजीलैंड क्रिकेट का अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ घनिष्ठ संबंध है और हमारे खिलाड़ी एनवायरनमेंट से बहुत परिचित हैं।
मुझे पता है कि न्यूजीलैंड की टीम यूएई की प्रतिस्पर्धी टीम के खिलाफ खुद को परखने के लिए बेताब होगी।
Ad

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी न्यूजीलैंड की मेजबानी को लेकर आई प्रतिक्रिया

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मुबाशशिर उस्मानी ने न्यूजीलैंड को दुनिया की शीर्ष टी20 टीमों में से एक करार दिया। उन्होंने कहा,

यह सीरीज हमारे खिलाड़ियों के लिए न केवल एक शीर्ष टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का एक बड़ा अवसर होगी, बल्कि दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सीखने का भी मौका होगा। हम यूएई में क्रिकेट के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हम न्यूजीलैंड क्रिकेट के समर्थन के लिए आभारी हैं।

यूएई के खिलाफ न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से करेगी। इसके बाद अगले दो मुकाबले क्रमशः 19 और 20 अगस्त को खेले जायेंगे। वहीं, कीवी टीम का इंग्लैंड दौरा 30 अगस्त से शुरू होगा और उससे पहले 25 अगस्त को एक अभ्यास टी20 मैच खेलती नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications